कजरा. स्थानीय थाना क्षेत्र के उरैन रोड स्थित गिद्धा पुल के समीप रविवार की दोपहर 11 हजार प्रवाहित विद्युत पोल पर ठनका गिरा, जहां खेत में काम कर रहे दो मजदूर को झटका लगा. झटका लगने से एक की मौके पर मौत हो गयी. जबकि उससे कुछ दूरी पर मौजूद एक अन्य मजदूर भी झटका लगने से घायल हो गया. मृतक की पहचान श्रीघना बड़की मुसहरी निवासी गरीब मांझी के 25 वर्षीय पुत्र मनीष मांझी के रूप में हुई. वहीं घायल व्यक्ति की पहचान चलितर मांझी की पुत्र रंजीत मांझी के रूप में हुआ. रंजीत मांझी का इलाज स्थानीय ग्रामीण चिकित्सक के पास चल रहा है. जिसका हालात में सुधार बताया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मनीष और रंजीत दोनों लगभग 30 फीट की दूरी पर खेत में मिट्टी काटने का काम रहा था. मनीष के पास तेजी से चमक हुआ. जहां उसका शरीर के गर्दन के पिछला हिस्सा के अलावा कंधे के पास जल गया और उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं रंजीत कुछ दूर होने के कारण आगे जा गिरा. यह देख आसपास के लोग उसे उठा देखा तो मनीष को सांस रूक गयी थी. वहीं रंजीत को इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया. मनीष अपने पीछे पत्नी इंदू देवी सहित दो बेटी व एक बेटा छोड़ गये. घटना के बाद पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था. उन्होंने बताया कि मनीष प्रतिदिन की तरह सुबह काम पर गया, पर किसी ने नहीं सोचा था कि जिंदगी का आखिरी दिन होगा. वहीं पूरा गांव इस घटना से स्तब्ध है. कजरा थाना को मामले की जानकारी मिलते ही कजरा एएसआई विनोद कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले का जायजा लिया व शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही श्रीकिशुन पंचायत के मुखिया अशोक पासवान मृतक की परिजनों से मिले, वही घायल का हालचाल स्थानीय चिकित्सक के पास जाकर लिया. साथ ही दोनों परिजनों को पांच-पांच हजार रुपये का सहायता राशि दिया.
संबंधित खबर
और खबरें