सूर्यगढ़ा. कजरा थाना की पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र के नवकाडीह गांव से मारपीट के मामले में स्थानीय उत्तम सिंह को गिरफ्तार किया है. जिसे गुरुवार को लखीसराय कोर्ट में पेश किया गया. कजरा थानाध्यक्ष राजवर्धन प्रसाद ने बताया उत्तम सिंह के विरुद्ध कजरा थाना में 31 मई 2025 को कांड संख्या 65/25 के तहत मारपीट एवं जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया गया था. इसी गांव के रहने वाले पवन मंडल की पत्नी शोभा देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले में उत्तम सिंह सहित कुल चार लोगों को नामजद किया हैं. एसआई शंकर दयाल राव के नेतृत्व में पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.
संबंधित खबर
और खबरें