लखीसराय. समाहरणालय के मंत्रणा कक्ष में शुक्रवार की शाम डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के अंतर्गत सीएमआर आपूर्ति से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गयी थी. बैठक में सीएमआर आपूर्ति की प्रक्रिया, स्टॉक प्रबंधन, और तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक के माध्यम से यह स्पष्ट किया गया कि खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य और समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जायेगा. साथ ही, सभी हितधारकों से सहयोग और सक्रिय भागीदारी की अपेक्षा की गयी, ताकि जिले में धान खरीद और सीएमआर आपूर्ति की प्रक्रिया निर्बाध रूप से संपन्न हो सके. डीएम ने बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को खरीफ मौसम में धान की खरीद और सीएमआर आपूर्ति प्रक्रिया को सुचारू और पारदर्शी बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने, गुणवत्ता सुनिश्चित करने, और सरकारी नीतियों का पालन करने पर विशेष जोर दिया. साथ ही, उन्होंने सभी पैक्स और राइस मिलर्स को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी सुमित कुमार, डीसीओ सुमन कुमारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम राजेश कुमार भारती, जिले के सभी पैक्स अध्यक्ष, व्यापार मंडल के प्रतिनिधि, राइस मिलर्स एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें