सूर्यगढ़ा. संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह व आकांक्षा हाट कार्यक्रम के सफल आयोजन को लिए गुरुवार को सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित अपने कार्यालय में बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप ने अंतर विभागीय समन्वय बैठक की. जिसमें बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रीना कुमारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार, बीपीएम जीविका नवीन कुमार, पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सक, आकांक्षी प्रखंड फेलो, गांधी फेलो पिरामल फाउंडेशन तथा स्वच्छता समन्वयक आदि उपस्थित रहे. बैठक में बताया गया कि आकांक्षी प्रखंड सूर्यगढ़ा ने संपूर्णता अभियान के तहत 6 में से 5 विकास संकेतकों में संतृप्ति प्राप्त कर ली है. जो कि एक उल्लेखनीय उपलब्धि है. इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में 28 जुलाई से दो अगस्त 2025 के बीच संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा, जिसमें क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स, स्वास्थ्यकर्मी, आशा कार्यकर्ता ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य विभागीय कर्मियों को सम्मानित किया जायेगा. इसी अवधि में प्रखंड परिसर में आकांक्षा हाट का भी शुभारंभ किया जायेगा. जिसका उद्देश्य स्थानीय उत्पादों, शिल्प, कृषि-आधारित वस्तुओं एवं घरेलू उद्यमों को बढ़ावा देना है. यह हाट एक सप्ताह तक चलेगा. जिसमें प्रखंड के स्वयं सहायता समूह, स्थानीय कारीगर, कृषक उत्पादक एवं महिला उद्यमी अपने-अपने स्टॉल लगायेंगे. कार्यक्रम के अंतर्गत सबसे अधिक बिक्री करने वाले स्टॉल विशेष व अनूठे उत्पाद प्रदर्शित करने वाले उद्यमी तथा सर्वश्रेष्ठ सजावट वाले स्टॉल को समारोह में विशेष सम्मान भी प्रदान किया जायेगा. बैठक में सभी विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करने, आईईसी सामग्री का उपयोग करने, प्रचार-प्रसार को सुनिश्चित करने तथा आवश्यक लॉजिस्टिक व्यवस्था की तैयारी के निर्देश दिये गये.
संबंधित खबर
और खबरें