लखीसराय. रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र एवं हलसी प्रखंड में पड़ने वाले शेखपुरवा बहियार में वज्रपात की चपेट में आकर 50 वर्षीय पशुपालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान शेखपुरवा गांव के रहने वाले बृहस्पति यादव का पुत्र विदेशी यादव के रूप में हुई. पुलिस द्वारा शव का सदर अस्पताल लखीसराय में पोस्टमार्टम कराया गया है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक शेखपुरवा गांव के पश्चिम बहियार में भैंस चराने गया था. तभी अपराह्न करीब सवा तीन बजे वह बहियार में ही वज्रपात की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि समीप ही भैंस था जिसे कोई नुकसान नहीं हुआ. घटना के बाद परिजनों द्वारा पशुपालक को सदर अस्पताल लखीसराय लाया गया. जहां चिकित्सक ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मंटू कुमार एवं हलसी अंचलाधिकारी अंजलि ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सदर अस्पताल लखीसराय में शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मवेशी चराने के क्रम में पशुपालक शेखपुरवा बहियार में वज्रपात की चपेट में आ गया. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
संबंधित खबर
और खबरें