लखीसराय. विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की रविवार को जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता विहिप के जिला मंत्री बंटी कुमार ने की. बैठक का संचालन बजरंग दल के जिला सह संयोजक सन्नी सुमन ने किया. बैठक में जिला सह संयोजक ने बताया कि संगठन विस्तार एवं मिलन केंद्र जिले में पांच स्थानों पर संचालन किया जा रहा है. जिले में बालोपासना केंद्र जल्द ही संचालन किया जायेगा. आगामी एक, दो व तीन अगस्त को प्रांत की बैठक तय हुई है. सभी जिले के कार्यकर्ता एवं प्रखंड स्तर के कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहेंगे. मौके पर नवीन सोनी, अमनीष, निर्मल, विवेक जोशी, दिनेश केवट, सुधाकर, भीषण, अमित, विष्णु, सीटू, प्रियांशु, राजकिशोर, सौरव, नीरज, हनी सिंह, विजय, श्रवण, अंकेश अभिषेक उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें