मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव में अधिक से अधिक बच्चे जुड़ें : डीएम
डीएम मिथिलेश मिश्र ने एक प्रेस वार्ता कर मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव कार्यक्रम, पीएम इंटर्नशिप योजना की विस्तृत जानकारी दी.
By MD. TAZIM | March 11, 2025 6:54 PM
डीएम ने मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव व पीएम इंटर्नशिप योजना की दी जानकारी
लखीसराय. समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में मंगलवार को डीएम मिथिलेश मिश्र ने एक प्रेस वार्ता कर मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव कार्यक्रम, पीएम इंटर्नशिप योजना की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सामान्य शिक्षा से अलग हटकर, खेल एवं टेक्निकल शिक्षा से जुड़कर रोजगार में सहायक केंद्र एवं राज्य सरकार की दो महत्वाकांक्षी योजना संचालित है. उन्होंने दोनों योजनाओं का विस्तार से जानकारी देते हुए इसके प्रचार प्रसार पर बल दिया. ज्ञानोत्सव कार्यक्रम में वर्ग 6 से लेकर 12 वीं तक के बच्चे भाग लेंगे. इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के खेल से संबंधित क्विज प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगा. जिलाधिकारी ने योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थियों को 15 मार्च तक बीएसएसए की आधिकारिक वेबसाइट https ://bssa.crypticsingh.com/Registration के माध्यम से निःशुल्क ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा. सरकारी या निजी विद्यालय के एक से अधिक टीम, एक टीम में दो बच्चे, अलग-अलग वर्ग के भी बच्चे एक टीम में रहकर पंजीयन के साथ इस क्विज में भाग ले सकते हैं. विद्यार्थियों के बीच स्थानीय खेलों से लेकर विश्व स्तर पर खेलों के बारे में ज्ञान प्रदर्शित करने एवं मित्रवत प्रतिस्पर्धा की भावना को जागृत करने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बीएसएसए द्वारा 15 मार्च से मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव कार्यक्रम आयोजित की जा रही है. इस प्रतियोगिता में खेल से संबंधित प्रश्नोत्तरी होगी. यह प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की जायेगी. प्रथम चरण, जिला स्तरीय, जिसके चार ऑनलाइन राउंड्स प्रतियोगिता आयोजित होंगे. 15, 16 एवं 22 एवं 23 मार्च को शनिवार और रविवार के दिन चार राउंड में ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. दूसरे चरण के अंतर्गत विहार के सभी नौ प्रमंडलों में एक दिवसीय लिखित एवं ऑन स्टेज राउंड प्रतियोगिता आयोजित होगी. जिसमें जिले की शीर्ष तीन टीमें संबंधित प्रमंडल में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेगी. इस तरह मुंगेर प्रमंडल में छह अप्रैल को कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता का तीसरा एवं अंतिम चरण विहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना में आयोजित किया जायेगा, जिसमें प्रमंडल स्तरीय शीर्ष तीन टीमें भाग लेगी. इस कार्यक्रम से जुड़ने को लेकर प्रशिक्षण भी देने की योजना पर कार्य चल रहा है.उन्होंने कहा कि खेल एवं इससे संबंधित जानकारी प्राप्त लोगों को खेल में ही नहीं इसके अलावा खेल के कोच शिक्षक सहायक आदि मामलों में रोजगार लेने में सहूलियत प्राप्त होगी. जबकि पीएम इंटर्नशिप योजना के संबंध में बताया कि लखीसराय जिला को भी इस योजना को लेकर 30 स्थान प्राप्त हुआ है. जिसमें 10वीं 12वीं, ग्रेजुएशन, आईआईटी पॉलिटेक्निक उत्तीर्ण मेधावी छात्र इसका लाभ उठा सकते हैं. इसमें एक वर्ष तक प्रशिक्षण दिया जाता है और प्रशिक्षण के दौरान प्रतिमा पांच हजार रुपये भी प्रोत्साहन को लेकर दिया जाता है. इसका मुख्य रूप से फायदा यह है कि जिस कंपनी के साथ इनका इंटर्नशिप रहेगा वहां जॉब प्राप्त करने में उनको फायदा मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .