अशोक धाम में उमड़ी भीड़, एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

अशोक धाम में उमड़ी भीड़, एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 22, 2025 12:34 AM
feature

लखीसराय. सावन के दूसरे सोमवारी के अवसर पर बोल बम के नारे से सुबह से ही गूंजता रहा. नारा सुबह 3:00 बजे से लेकर अपराह्न 4:00 बजे तक लगभग एक लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. अशोक धाम के कांवरिया पथ दोपहर बाद भी बोल बम के नारे से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा. शिव भक्तों की अशोक धाम जाने का तांता लगा रहा. लोग पैदल एवं वाहनों से अशोक धाम पहुंचकर भोले बाबा का जलाभिषेक एवं पूजा-अर्चना की. पूजा अर्चना के दौरान जिला प्रशासन की विधि व्यवस्था को संभालने के लिए पूरी तरह चुस्त दुरुस्त व्यवस्था रही. अशोक धाम में पूजा-अर्चना करने को लेकर जिले से बाहर के श्रद्धालु भी पहुंचे हुए थे पड़ोसी जिले के लोग पहुंचकर अशोक धाम में जलाभिषेक एवं पूजा-अर्चना के लिए लोग ट्रेन एवं सड़क मार्ग से अशोक धाम पहुंचकर भोलेनाथ की पूजा अर्चना की.

एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने अशोक धाम में किया जलाभिषेक

पिछले सोमवार के मुकाबले सावन महीने के दूसरे सोमवार के दिन श्रद्धालुओं का अशोक धाम कांवरिया पथ पर तांता लगा रहा. लोग आगे सुबह से ही अशोक धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना की तैयारी शुरू कर दी. श्री इंद्रधनेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के के सचिव डॉ अमित कुमार ने बताया कि श्रद्धालु रात्रि के ढाई बजे ही अशोक धाम पहुंचना शुरू कर दिया. पिछले सोमवार को 80 हजार शिव भक्तों ने जलाभिषेक एवं पूजा-अर्चना की. वहीं इस बार एक लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं ने अशोक धाम पहुंचकर पूजा-अर्चना की है. पूजा अर्चना के दौरान ट्रस्ट के अधिकारी एवं जिला प्रशासन पदाधिकारी पूरी तरह मुस्तैद थे.

शहर एवं गांव के शिवालयों में भी हुई भोलेनाथ की पूजा-अर्चना

दूसरे सोमवारी के अवसर पर शहर एवं गांव के शिवालय में भी पूजा-अर्चना की गयी शहर के प्रखंड परिसर, थाना चौक नगर परिषद स्थित मोटका महादेव, पचना रोड एवं कबैया रोड समेत समाहरणालय स्थित शिवालय महिलाओं द्वारा पूजा-अर्चना की गयी. वहीं मुख्यालय से सटे गढ़ी बिशनपुर, सलौनाचक, साबिकपुर, बालगदर समेत और स्थलों पर पूजा-अर्चना की गयी.

जिला प्रशासन द्वारा लाचार एवं वृद्धों के लिए किया ई-रिक्शा की व्यवस्था

डीएम मिथिलेश मिश्रा के आदेश पर डीटीओ पंकज मुकुल मणि के द्वारा चार ई-रिक्शा के निःशुल्क व्यवस्था की गयी. समाहरणालय से बीएड कॉलेज तक एवं विद्यापीठ चौक से बालगुदर तक दो-दो ई-रिक्शा की व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version