लखीसराय. माउंट लिटरा ज़ी स्कूल में शनिवार को ग्रीन डे का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास व पर्यावरणीय चेतना के साथ किया गया. इस अवसर पर विद्यालय परिसर में राखी निर्माण प्रतियोगिता तथा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. नर्सरी से लेकर कक्षा अष्टम तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत प्री-प्राइमरी कक्षा के बच्चों द्वारा हरे रंग की वस्तुओं और सब्जियों को पहचानने और उनके महत्व को समझने से हुई. शिक्षिकाओं ने छात्रों को हरे रंग से जुड़ी गतिविधियों के माध्यम से पोषण और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा, जब छात्रों ने वृक्षों को राखी बांधी और उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया. यह भावनात्मक क्षण सभी के लिए प्रेरणादायक रहा. वहीं प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं के विजेता की घोषणा की गयी, जिसमें कक्षा एक से आनंद सागर (राखी प्रतियोगिता), कक्षा दो से निशांत राज एवं उत्कर्ष राज (राखी प्रतियोगिता), कक्षा तीन से अर्श कुमार (राखी), प्रणीता कुमारी एवं सुबोधिनी संपत (मेहंदी), कक्षा चार से अमन राज (राखी प्रतियोगिता), कक्षा पांच से आयु रिदय भारद्वाज एवं कार्तिकेय (राखी), अनामिका (मेहंदी), कक्षा छह पोलोमी शर्मा (राखी), जया प्रवीण (मेहंदी), कक्षा सात से आराध्या कुमारी (राखी), आराध्या राज (मेहंदी), कक्षा आठ से अदिति कुमारी (राखी प्रतियोगिता) रही. निर्णायक मंडल में विद्यालय के चेयरमेन संजीव कुमार स्नेही एवं सचिव विजेता स्नेही उपस्थित रहे. उन्होंने सभी प्रतिभागियों की रचनात्मकता एवं पर्यावरण के प्रति उनके समर्पण की सराहना करते हुए विजेताओं के नामों की घोषणा की.
संबंधित खबर
और खबरें