मुंगेर ने लखीसराय को आठ विकेट से किया पराजित

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन व भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित मेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी प्रतियोगिता में रविवार को मुंगेर ने लखीसराय को आठ विकेट से पराजित कर दिया.

By RAUSHAN BHAGAT | April 27, 2025 10:16 PM
feature

भागलपुर/लखीसराय. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन व भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित मेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी प्रतियोगिता में रविवार को मुंगेर ने लखीसराय को आठ विकेट से पराजित कर दिया. मुंगेर टीम के नेहाल को मैन ऑफ द मैच दिया गया. 50 ओवर के मैच में लखीसराय टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. टीम ने 37.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 131 रनों का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में अंकित राज ने 46 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. गेंदबाजी में मुंगेर की ओर से रजनीश ने चार, लक्ष्मण व नेहाल ने तीन-तीन विकेट चटकाये. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंगेर की टीम ने 19.3 ओवर में दो विकेट खोकर कर जीत के लिए जरूरी रन जुटा लिये. बल्लेबाजी में दिव्यांशु आनंद ने 73 व अशरफ ने 46 रनों की पारी खेली. लखीसराय की ओर से गेंदबाजी में हिमांशु और रोहित ने एक-एक विकेट झटके. मैच में अंपायर बीसीए पैनल के तनवीर आलम व राघव ठाकुर थे. स्कोरिंग में अंकित अमृत राज व शिवम कुमार थे. सोमवार को जमुई व भागलपुर टीम के बीच मुकाबला होगा. सुबह सात बजे से मैच खेला जायेगा. मौके पर बीसीए डॉ आनंद कुमार मिश्रा, सुबीर मुखर्जी, डॉ जयशंकर ठाकुर, प्रो मनोज कुमार, मेहताब मेहंदी, करुण सिंह आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version