अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर रविवार को जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की पहल पर जिले के दर्जनों सरकारी एवं निजी विद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने लखीसराय संग्रहालय के चारों दीर्घाओं में सुसज्जित धरोहरों का नि:शुल्क दीदार किया
By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 18, 2025 6:20 PM
अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर छात्र-छात्राओं ने किया धरोहरों का दीदारविरासत क्विज के सफल विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
लखीसराय.
अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर रविवार को जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की पहल पर जिले के दर्जनों सरकारी एवं निजी विद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने लखीसराय संग्रहालय के चारों दीर्घाओं में सुसज्जित धरोहरों का नि:शुल्क दीदार किया. इस अवसर पर संग्रहालय के प्रेक्षागृह में नोडल शिक्षक पीयूष कुमार झा की देखरेख में ‘संग्रहालय का हमारे जीवन में महत्व’ विषय पर संवाद कार्यक्रम एवं विरासत क्विज के सफल प्रतिभागियों को समारोहपूर्वक पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र सहित जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, बालिका विद्यापीठ की प्राचार्या कविता सिंह, अमर सिंह, प्रतिभा चयन एकता मंच बड़हिया के अध्यक्ष डॉ रामरुप दास व उपाध्यक्ष डॉ रामप्रवेश सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर बालिका विद्यापीठ की छात्राओं ने मंगलाचरण एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति दी. शंखनाद के माध्यम से कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गयी. इस अवसर पर डीएम ने कहा कि संग्रहालय हमारे गौरवशाली अतीत का आईना है, जिसके माध्यम से हम विभिन्न कालखंडों के प्राचीन धरोहरों को बारीकी से देखकर तत्कालीन कला एवं संस्कृति के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं. लखीसराय संग्रहालय बिहार का इकलौता ऐसा संग्रहालय हैं जहां पर दीर्घाओं में प्रदर्शित सारी मूर्तियां लखीसराय जिले के विभिन्न क्षेत्रों से ही प्राप्त हुई हैं. लखीसराय जिला प्राचीन समय में मूर्तिकला का प्रसिद्ध केंद्र था. जिलाधिकारी ने क्रिमिला से लखीसराय से उद्भव की कहानी को ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छात्र-छात्राओं को बताया. मौके पर गत सप्ताह जिला प्रशासन द्वारा खेल भवन में आयोजित विरासत क्विज प्रतियोगिता परीक्षा के सफल प्रतिभागियों को डीएम एवं डीइओ यदुवंश राम के द्वारा पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा संग्रहालय कर्मियों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में शिक्षक श्रवण कुमार, गोविंद कुमार, शशांक शेखर, अभिमन्यु त्रिपाठी, लाल इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक मुकेश कुमार, संग्रहालय दीर्घा प्रभारी राजेश कुमार आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम के प्रारंभ में राष्ट्रगान जन गण मन एवं समापन राष्ट्रीय गीत बंदे मातरम के सामूहिक गान से हुआ. धन्यवाद ज्ञापन जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .