नीट परीक्षा : तीनों केंद्रों पर 810 परीक्षार्थी हुए शामिल

नीट परीक्षा : तीनों केंद्रों पर 810 परीक्षार्थी हुए शामिल

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 4, 2025 8:04 PM
an image

लखीसराय. नीट की लिखित परीक्षा रविवार को शहर के तीन सेंटरों पर ली गयी. परीक्षा में 831 परीक्षार्थी में 810 शामिल हुए. शहर के विद्यापीठ चौक रेहुआ रोड स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में 408 में 401, रेलवे पुल के समीप केआरके हाई स्कूल में 240 में 233 एवं प्लस टू हसनपुर राजकीयकृत हाई स्कूल में 183 में 176 परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा कदाचारमुक्त, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण तरीके से लिया गया. सेंट्रल स्कूल के प्रिंसिपल मिहिर कुमार ने बताया कि तीनों सेंटर पर डेढ़ बजे तक परीक्षार्थियों को प्रवेश कराया गया. परीक्षा अपराह्न दो बजे से शुरू हुई एवं अपराह्न पांच बजे तक परीक्षा का संचालन हुआ. दिन के साढ़े ग्यारह बजे से अपराह्न डेढ़ बजे परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र पर पहुंचते देखा गया. डेढ़ बजे परीक्षा केंद्र का मुख्य गेट बंद कर दिया गया. परीक्षा के सफल आयोजन के लिए एनटीए राज्य समन्वयक, सिटी समन्वयक, प्रेक्षक, केंद्राधीक्षक, केंद्र उपाधीक्षक, वीक्षक, बायोमेट्री एजेंसी, सीसीटीवी एजेंसी, पुलिस बल के साथ पुलिस अधिकारी, मजिस्ट्रेट व परीक्षा सह कर्मचारी लगे रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version