लखीसराय. नीट की परीक्षा आज यानी चार मई को शहर के तीन केंद्रों पर आयोजित हाेगी. जिसमें 831 परीक्षार्थी शामिल होंगे. शहर के विद्यापीठ चौक रेहुआ रोड स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में 408, नया बाजार स्थित केआरके उच्च स्कूल में 240 एवं बाजार समिति के समीप प्लस राजकीय उच्च विद्यालय हसनपुर में 183 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा अपराह्न दो बजे से शुरू होगी एवं अपराह्न पांच बजे तक चलेगी. दिन के साढ़े ग्यारह बजे से अपराह्न डेढ़ बजे तक परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर हर हाल में पहुंच जाना है. डेढ़ बजे केंद्र का मुख्य गेट बंद कर दिया जायेगा. उत्तर चिह्नित करने के लिए सिर्फ ब्लैक बाल प्वाइंट पेन का ही उपयोग करना है. परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर एनटीए राज्य समन्वयक, सिटी समन्वयक, प्रेक्षक, केंद्राधीक्षक, केंद्र उपाधीक्षक, वीक्षक, बायोमेट्री एजेंसी, सीसीटीवी एजेंसी, राज्य की पुलिस एवं परीक्षा सह कर्मचारी उपस्थित रहेंगे. नीट परीक्षा तीन फिजिक्स 180, केमिस्ट्री 180 एवं बॉटनी तथा ज्योलॉजी 360 अंक की होगी. परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे. चार विकल्प में एक विकल्प उत्तर देना है. वहीं गलत विकल्प देने पर एक अतिरिक्त अंक कटौती कर ली जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें