नौ दिवसीय ग्रामता पूजा का शुभारंभ, गूंजे वैदिक मंत्र

नगर एवं प्रखंड की सुख, शांति और समृद्धि के लिए गुरुवार से प्रसिद्ध मां बाला त्रिपुर सुंदरी जगदंबा मंदिर परिसर में नौ दिवसीय ग्रामता पूजा का शुभारंभ हुआ.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 26, 2025 6:57 PM
an image

बड़हिया. नगर एवं प्रखंड की सुख, शांति और समृद्धि के लिए गुरुवार से प्रसिद्ध मां बाला त्रिपुर सुंदरी जगदंबा मंदिर परिसर में नौ दिवसीय ग्रामता पूजा का शुभारंभ हुआ. प्रतिवर्ष आषाढ़ शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से नवमी तिथि तक चलने वाली इस पूजा में नगर के विभिन्न ग्राम देवी-देवताओं की विधिवत आराधना की जाती है. पूजा की शुरुआत यजमान रामप्रवेश सिंह की अगुवाई में पंडित विनय झा के नेतृत्व में 12 विद्वान ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गयी. इस अवसर पर मां काली मंदिर, नागवती स्थान समेत अन्य ग्राम देवी स्थलों पर भी पूजन कार्य प्रारंभ हुआ।ग्रामता पूजा में शामिल विद्वान ब्राह्मणों में पंडित ललित चौधरी, राहुल झा, अरुण पाठक, मुरारी पांडेय, ललित झा, पवन पांडेय, गौतम झा, रोहित झा, बबलू झा, गुड्डू झा, श्रवण झा एवं काली जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. नागवती स्थान में गुड्डू झा द्वारा पूजन किया जा रहा है, जबकि काली जी स्थान पर श्रवण झा पूजन कार्य संपन्न करा रहे हैं. पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष आस्था एवं उत्साह देखा जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version