वादे से मुकर रही नीतीश सरकार, मानदेय में एक रुपये की भी बढ़ोतरी नहीं

बिहार राज्य मिड डे मील वर्कर्स (रसोइया) यूनियन लखीसराय का द्वितीय जिला सम्मेलन रविवार को गढ़ी विशनपुर स्थित एक होटल में कामरेड मनोज साव, मनोज मेहता व बबीता देवी की संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुआ

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 25, 2025 7:01 PM
an image

बिहार राज्य मिड डे मील वर्कर्स (रसोइया) यूनियन का द्वितीय जिला सम्मेलन संपन्न बबीता देवी अध्यक्ष व रंजीत कुमार अजीत बने सचिव रसोइयों के मानदेय बढ़ोतरी के लिए आंदोलन करने का लिया गया निर्णय लखीसराय. बिहार राज्य मिड डे मील वर्कर्स (रसोइया) यूनियन लखीसराय का द्वितीय जिला सम्मेलन रविवार को गढ़ी विशनपुर स्थित एक होटल में कामरेड मनोज साव, मनोज मेहता व बबीता देवी की संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुआ. सम्मेलन में सबसे पहले पहलगाम में मारे गये लोगों, शहीद सैनिकों व जिले के मृत रसोइया को एक मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. जिला सम्मेलन की शुरुआत यूनियन के राज्य कोषाध्यक्ष कामरेड व्यास प्रसाद यादव के संबोधन से की गयी. जिसमें श्री यादव ने बिहार में रसोइया के दशा-दुर्दशा और हालात पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि 11 वर्षों से केंद्र सरकार और राज्य सरकार रसोइया के मानदेय में एक रुपये की भी बढ़ोतरी नहीं की. बिहार की नीतीश सरकार ने वादा किया था कि रसोइया को भी सम्मानजनक राशि दी जायेगी, लेकिन वह भी अपने वादों से मुकर रही है. जिला संरक्षक रंजीत कुमार अजीत ने कहा कि सरकार रसोइया के साथ छलावा करने का काम कर रही है, जो श्रम कानून का घोर उल्लंघन है. यह केंद्र और राज्य सरकार केवल झूठा वादा करते हैं कि हम शोषित पीड़ित वंचित एवं महिलाओं को उत्थान कर रहे हैं. जबकि मिड-डे मील वर्कर्स शोषित वंचित परिवार से ही आते हैं. डबल इंजन की सरकार स्कीम वर्करों को घोर उपेक्षा कर रही है. वक्ता दिनकर कुमार, शिवदानी सिंह बच्चन, मनोज कुमार मेहता, मोती साह एवं अन्य साथियों ने कहा कि एक तरफ सरकार महंगाई की मार से आम जनता को तरसत कर रही है, दूसरी तरफ स्कीम वर्करों को काम करवा कर शोषण कर रही है. यह डबल इंजन की सरकार अगर स्कीम वर्कर्स की ओर ध्यान नहीं दिया, तो आने वाले चुनाव में जनता इन्हें सबक सिखाने का काम करेगी. वहीं जिला सम्मेलन में 29 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. जिसमें बबीता देवी को अध्यक्ष, रंजीत कुमार अजीत को सचिव, दिनकर कुमार संरक्षक, नीता देवी व रीना देवी संयुक्त सचिव, श्री यादव कोषाध्यक्ष सहित मनोज गुप्ता व अनुज कुमार उपाध्यक्ष, सैंपल देवी व मनोज मेहता सदस्य चुने गये. सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव के अलावा मुख्य संरक्षक मोती साह, जिला कार्यकारिणी सदस्य आशिया परवीन, रेखा देवी, सिंघेश्वर प्रसाद यादव, उषा देवी, अजय कुमार, बीना देवी, मुन्नी देवी, रीता देवी, प्रमिला देवी, सुलेना देवी, शोभा देवी, मंगल कुमार, रीना देवी, बेबी देवी, रेखा देवी, मीना देवी, पिंकी देवी, सुषमा देवी का भी चुनाव किया गया. वहीं आगामी 1-2 जून को आयोजित यूनियन का बिहार राज्य सम्मेलन के लिए 10 सदस्य प्रतिनिधि का भी चुनाव किया गया. राज्य सम्मेलन से लौटने के बाद आहूत राष्ट्रीय आम हड़ताल नौ जुलाई 2025 को सभी प्रखंड एवं पंचायत स्तर तक संगठन को मजबूत करने का नयी जिला कमेटी ने संकल्प लिया एवं मृत रसोइया के परिवार को मिलने वाली चार लाख रुपया एवं लंबित मानदेय पर पुरजोर तरीके से आंदोलन करने का विचार किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version