पीरीबाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत चौरा राजपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामचंद्रपुर घोघी में 24 अप्रैल को शिक्षक ओमप्रकाश रजक पर आपत्तिजनक वीडियो बनाने के मामले में अबतक कार्रवाई नहीं हो सकी है. इसको लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने विद्यालय में जमकर हंगामा किया था. मामले को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने निर्देश पर उक्त शिक्षक के विरुद्ध बीइओ रंजना कुमारी के द्वारा स्पष्टीकरण जारी किया था. हालांकि एक सप्ताह से अधिक बीत जाने के बाद भी अभी तक शिक्षक पर कोई उचित कार्रवाई नहीं की गयी. लोग मामले को लीपापोती करने में लगे हैं. आखिरकार इस तरह के मामले के बाद भी विभाग कोई उचित कार्रवाई नहीं करती है जिससे ऐसे लोगों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जायेगा. मामले को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुनंदन राम ने कहा कि शिक्षक ओम प्रकाश रजक से स्पष्टीकरण पूछा गया था. वे बीइओ रंजना कुमार से बात करते हैं. अभी तक जवाब आया है या नहीं. इसकी जानकारी के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें