रेलवे की जमीन पर बनी दुकानों को हटाने के लिए चस्पाया नोटिस, अल्टीमेटम समाप्त

दुकानदार विश्वनाथ गुप्ता उर्फ पप्पू ने कहा कि रेल प्रशासन कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर रही है,

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 23, 2025 6:38 PM
feature

अगर रेलवे ने दुकान हटायी तो 20 परिवारों के समक्ष होगी भूखमरी की समस्या

दुकानदारों ने कहा: उनके पास है कोर्ट का स्टे ऑर्डर, तो रेलवे कैसे तोड़ देगी दुकान

लखीसराय. रेलवे स्टेशन लखीसराय के निकट वर्षों से बने स्थायी दुकानों को हटाने के लिए विभाग द्वारा नोटिस चस्पा दिया है, जिसका अल्टीमेटम समाप्त हो गया है तथा नोटिस के अनुसार कल 24 जुलाई को दुकान तोड़ने की बात कही गयी. वहीं विभाग के इस रवैये से वहां के दुकानदारों में रेलवे के प्रति आक्रोश व्याप्त है. दुकानदार विश्वनाथ गुप्ता उर्फ पप्पू ने कहा कि रेल प्रशासन कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर रही है, उनकी पुश्तैनी दुकान 1880 से बना हुआ है, यह दुकान मौजा मथार खगौर, प्लाट संख्या 504 पर 1,504 वर्गफीट क्षेत्र में बना है. इस मामले में पटना हाईकोर्ट में सीडब्ल्यूजेसी केस नंबर 17492/2016 चल रहा है, जिस पर स्टे लगा हुआ है, लेकिन रेलवे द्वारा वहां दुकान हटाने को लेकर नोटिस चस्पा दिया है, जो सरासर गलत है. पप्पू गुप्ता ने कहा कि कोर्ट ने 26 दिसंबर 2016 को आदेश दिया था कि बिना उचित प्रक्रिया के रेलवे कोई कार्रवाई नहीं करेगा, इसके बावजूद रेलवे ने 17 जुलाई 2025 को दुकान खाली कराने और गिराने का नोटिस चस्पा कर दिया. उन्होंने कहा कि यह कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि कोर्ट का ऑर्डर की प्रति आईओडब्ल्यू, एएनक्यू और आरपीएफ इंस्पेक्टर को भी दिखाया, फिर भी उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा रहा है. उन्होंने कहा कि उनके पास जमीन का प्लॉट नंबर और क्षेत्रफल का पूरा रिकॉर्ड है, ऐसे में इसे अतिक्रमण कैसे माना जा सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि नोटिस पर कोई सरकारी मुहर नहीं लगी है, न्यायपालिका पर पूरा भरोसा रखते हैं और फिर से अदालत का रूख करेंगे. विदित हो कि 16 जुलाई 2025 को रेलवे की ओर से भी भी कोर्ट में दलील दी गयी थी, मामला अभी विचाराधीन है, इसके बावजूद रेलवे प्रशासन 24 जुलाई तक दुकान खाली करने का दबाव बना रहा है. वहीं अन्य दुकानदारों के कहा कि अगर रेलवे द्वारा उनके दुकान के हटाने की कार्रवाई की जाती है तो लगभग 20 परिवारों के समक्ष भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी, उनका व उनके परिवार के जीने का एकमात्र सहारा यही दुकान है. दूसरी ओर आईओडब्लू रंजय कुमार ने कहा कि वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार उन्हें प्लेटफॉर्म विस्तारीकरण को लेकर दुकान हटाने का नोटिस दिया गया था, उसे उनके द्वारा वहां चस्पा दिया गया है. ——————————————————————————————————————————————

——————————————————————————————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version