एक शराब तस्कर व पांच शराबी गिरफ्तार

एक शराब तस्कर व पांच शराबी गिरफ्तार

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 27, 2025 12:19 AM
an image

लखीसराय. उत्पाद पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर जहां एक शराब तस्कर को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, वहीं पांच लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के झुलौना में छापेमारी के दौरान हलसी थाना क्षेत्र के बरदोखर वार्ड नंबर दो निवासी अजय साव के पुत्र संजय कुमार को 21 लीटर बीयर एवं तीन लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से हेवर्ड 5000 कंपनी की पांच सौ एमएल की 42 पीस बीयर बरामद की गयी है. जबकि रॉयल स्टैग कंपनी की 750 एमएल की तीन बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. इसके अलावा सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर मोड़ मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के हुसैना वार्ड नंबर छह निवासी अर्जुन दास उत्तम कुमार, उसी गांव के राजकुमार दास के पुत्र रितेश दास, डोमारी दास के पुत्र राज कुमार को गिरफ्तार किया गया. जबकि सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के ही लैला मोड़ से नवाबगंज निवासी नथुनी साव के पुत्र करण साव उसी गांव के सोनू साव के पुत्र रोहित कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया. सभी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ———————————————————————————–

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version