लखीसराय. उत्पाद विभाग की पुलिस ने जिले के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी के दौरान देशी विदेशी शराब बरामद की है. वहीं एक जगह पर छापेमारी के दौरान जहां तस्कर को गिरफ्तार करने में सफल रही तो दूसरी जगह पर शराब बरामद तो हुआ, लेकिन तस्कर फरार होने में कामयाब रहा. उत्पाद विभाग के पुलिस निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि टाउन थाना क्षेत्र के धर्मरायचक मुहल्ले में छापेमारी के दौरान रॉयल स्टैग कंपनी की 750 एमएल बोतल शराब के साथ धर्मरायचक काली स्थान वार्ड नंबर छह निवासी स्व. देवनंदन महतो के पुत्र बिट्टू महतो को गिरफ्तार किया गया है. जबकि किऊल थाना क्षेत्र के किऊल-खगौर रोड में छापेमारी के दौरान 16 लीटर देशी शराब बरामद किया गया. हालांकि इस दौरान शराब तस्कर सह किऊल थाना क्षेत्र के ही गोड्डी वार्ड नंबर एक निवासी कारू यादव के पुत्र अविनाश कुमार फरार होने में कामयाब रहा. सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें