चुनाव में पैक्स संघ एनडीए उम्मीदवार की करेगा मदद

चुनाव में पैक्स संघ एनडीए उम्मीदवार की करेगा मदद

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 7:24 PM
an image

लखीसराय. जिला पैक्स संघ के जिलाध्यक्ष दिगम कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपस्थित मुंगेर जमुई को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार को मदद करने की उपस्थित सभी लोगों से सलाह ली गयी. जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि एनडीए प्रत्याशी सह सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को तन-मन-धन से मदद किया जायेगा. वहीं बैठक में उपस्थित श्री किशुन पंचायत के पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सज्जन कुमार द्वारा आग्रह किया गया कि कजरा जोन में प्रचार प्रसार के लिए पहुंचे एवं ललन सिंह के पक्ष में मतदाताओं के गोल बंद करने का कार्य करें. बैठक में कैंदी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष चंदन कुमार, नंदनामा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अनंत कुमार, सरारी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष नील रतन कुमार, गढ़ी बिशनपुर के पैक्स अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, बालगुदर के पैक्स अध्यक्ष रामविलास सिंह, मोरमा के पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार, बरियारपुर के पैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार, अमरपुर के पैक्स अध्यक्ष अमरेश कुमार मुन्ना समेत अन्य लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version