लखीसराय. स्थानीय लखीसराय रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की सुबह फरक्का एक्सप्रेस से गिरकर एक यात्री के गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया. जिसे लोगों की मदद से जीआरपी के द्वारा लिए इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर किया गया. घायल की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी विश्वनाथ दास के 28 वर्षीय पुत्र डोमा दास के रूप हुई है. अपने भाई के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जा रहा था. पीड़ित को लखीसराय उतरना भी नहीं था. उसके बावजूद किस स्थिति में ट्रेन से नीचे गिरा स्पष्ट नहीं हो पाया है. सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक के घायल लखीसराय. टाउन थाना क्षेत्र के रेहुआ गांव स्थित मुख्य सड़क पर गुरुवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक के घायल होने का मामला सामने आया है. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसकी पहचान पिपरिया थाना क्षेत्र के मुड़वरिया गांव निवासी प्रकाश यादव के 20 वर्ष के पुत्र रविशंकर कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार युवक बाइक के अनियंत्रित हो जाने से उससे गिरकर हादसे का शिकार हुआ. ———————————————————-
संबंधित खबर
और खबरें