मुहर्रम को लेकर रविवार को मुहर्रम पर जगह-जगह जुलूस निकाला गया
By DHIRAJ KUMAR | July 6, 2025 10:04 PM
लखीसराय.
मुहर्रम को लेकर रविवार यानि उर्दू के दस तारीख को मुहर्रम को लेकर जगह-जगह जुलूस निकाला गया. जिले के तेतरहाट बाजार से रविवार के दिन मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा जुलूस निकाला गया. जुलूस में बड़े झंडे के साथ निकला. जिसमें पुलिस पदाधिकारी एवं मजिस्ट्रेट भी तैनात रहे. जुलूस तेतरहाट थाना क्षेत्र के गुलनी व तेतरहाट बाजार के इमामबाड़ा से निकलकर मालिया चौक एवं शर्मा चौक तक गया. शर्मा चौक से जुलूस वापस इमामबाड़ा आ गया. इस बीच शांतिपूर्ण तरीके से लोग जुलूस में शामिल होकर जुलूस संपन्न कराया. गम और शोक के मुहर्रम पर्व के मौके पर लोग अपनी पीठ पर कोड़े बरसाते हैं. जिसके बाद लाठी और तलवार बाजी भी करते हुए ताजिया जुलूस निकालते है. इस दौरान पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट भी शामिल देखे गये. बता दें कि शनिवार को तेतरहाट में एक मंदिर का ध्वजा तोड़े जाने की वजह से दो समुदाय के बीच विवाद हो गया था. जिसके बाद डीएम व एसपी को स्वयं तेतरहाट पहुंचकर लोगों के बीच शांति समिति की बैठक कर मामला को शांत कराया गया था. जिसके बाद से तेतरहाट में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. वहीं रविवार को क्षेत्र के गुलनी, तेतरहाट आदि जगहों से ताजिया जुलूस निकाला गया. हालांकि इस दौरान किसी तरह का विवाद देखने को नहीं मिला. ताजिया जुलूस को देखने भारी संख्या में दोनों समुदाय के लोगों को सड़कों के किनारे खड़े देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .