लखीसराय. देश में विगत दिनों संपन्न हुए लोकसभा चुनाव का मतगणना कार्य मंगलवार को किया गया. जिसे देखने को लेकर व देश में अगली सरकार के बनने की जानकारी को लेकर लोग अपने घरों में टीवी के आगे जमे रहे. जिस वजह से बाजार में मंगलवार को अन्य दिनों की अपेक्षा चहलकदमी कम दिखी. बाजार में मानो सन्नाटा पसरा रहा. जब तक चुनाव परिणाम सामने नहीं आया तब तक बाजार में सन्नाटा पसरा ही दिखाई दे रहा था. संध्या में देश में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने के रुझान आने के बाद लोग अपने घरों से निकलकर बाजार पहुंचे. जिसके बाद बाजार में रौनक दिखाई दी. हालांकि बाजार में पहुंचे लोग भी चुनाव परिणाम पर ही चर्चा करते दिखाई दे रहे थे. जहां आशा अनुरूप एनडीए को जीत नहीं मिलने की वजह से एनडीए कार्यकर्ताओं में मायूसी देखी जा रही थी, तो वहीं मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से जदयू सांसद राजीव रंजन सिंह के जीत की ओर अग्रसर होने की सूचना से एनडीए कार्यकर्ताओं में खुशी भी देखी जा रही थी. इस दौरान जदयू कार्यकर्ता के द्वारा एक दूसरे बधाई देते व मिठाई खिलाते देखे जा रहे थे. वहीं दूसरी ओर राजद कार्यकर्ता जो कल तक अपने प्रत्याशी के जीत के दावे कर रहे थे उनके चेहरे पर मायूसी छायी नजर आ रही थी.
संबंधित खबर
और खबरें