डीजे लोड बेकाबू पिकअप ने दरवाजे पर बैठी महिलओं को रौंदा, दो की मौत, एक जख्मी
प्रखंड के मानिकपुर थाना क्षेत्र के बाकरचक गांव में घर के दरवाजे पर बैठी महिलाओं को डीजे लोड अनियंत्रित पिकअप ने रौंद दिया. हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य महिला जख्मी हो गयी
By DHIRAJ KUMAR | May 11, 2025 11:27 PM
सूर्यगढ़ा.
प्रखंड के मानिकपुर थाना क्षेत्र के बाकरचक गांव में घर के दरवाजे पर बैठी महिलाओं को डीजे लोड अनियंत्रित पिकअप ने रौंद दिया. हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य महिला जख्मी हो गयी. घटना शनिवार रात करीब नौ बजे की है. मृतका की पहचान बाकरचक गांव के रहने वाली फूचो महतो की पत्नी 80 वर्षीय पार्वती देवी एवं भूखन साव की 62 वर्षीय पत्नी मालती देवी के रूप में है. घायल में सुबोध साव की पत्नी 35 वर्षीय कुसुम देवी शामिल है. पुलिस के मुताबिक डीजे लोड वाहन ग्रामीण सड़क पर खड़ी दो बाइक, एक साइकिल व विद्युत पोल को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़ककर भागने में सफल रहा. पुलिस ने वाहन को कब्जे में लिया है. जानकारी के मुताबिक डीजे लोड पिकअप ग्रामीण सड़क पर खड़ा था. महिलाएं घर के दरवाजे पर बैठी थीं. अचानक चालक द्वारा गाड़ी स्टार्ट करते ही उछलकर दरवाजे पर बैठी महिला को टक्कर मार दी. इधर, घटना को लेकर चर्चा है कि वाहन का चालक नशे की हालत में था. जिससे यह घटना हुई. मानिकपुर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि अभी चालक की पहचान नहीं हो पायी है. इस लिए उसके अल्कोहल का सेवन करने की पुष्टि नहीं हो पायी है. मृतक के परिजनों द्वारा अभी मामले को लेकर आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस द्वारा दोनों शव का सदर अस्पताल लखीसराय में पोस्टमार्टम कराया गया है. छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .