लखीसराय. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय परिसर में गुरुवार को पौधारोपण कार्यक्रम किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा ने की. श्री शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में विश्व पर्यावरण असंतुलन से जूझ रहा है, जिसे संतुलित करने के लिए अधिक से अधिक पौधा लगाने की आवश्यकता है. वृक्ष है तो हम हैं, क्योंकि वृक्ष हमें जीवन जीने के लिए ऑक्सीजन प्रदान करता है. मौके पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय शुभ नंदन झा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सप्तम दिव्य प्रकाश, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आशीष कुमार अग्निहोत्री, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय विद्यानंद सागर, दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी आकांक्षा कुमारी, वरिष्ठ अधिवक्ता शशि बाबू, जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष शंभू सिंह, सचिव सुबोध कुमार, प्रजापति झा, अधिवक्ता सीतेश सुधांशु, रमेश त्रिपाठी, आलम राजा, दिवाकर पांडेय, आशुतोष कुमार सहित कई अधिवक्ता ने भी पौधरोपण किया. ———————————————- विश्व पर्यावरण दिवस पर निकाली गयी प्रभात फेरी लखीसराय. विश्व पर्यावरण दिवस के तत्वाधान में दानापुर मंडल के किऊल स्टेशन पर मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक आशुतोष कुमार सिन्हा के द्वारा 22 मई से 05 जून तक पर्यावरण संरक्षण एवं सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान संबंधित कार्यक्रम चलाया गया. इस अवसर पर कॉलोनी निवासियों एवं आमजनों के बीच जागरूकता फैलाने हेतु रेलवे कॉलोनी में प्रभात फेरी तथा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. किऊल रेलवे स्टेशन परिसर व कॉलोनी के परिक्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण हेतु लोगों को जागरूक किया गया. कॉलोनी में बने पार्क परिसर में दैनिक जीवन में पर्यावरण को बचाने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलायी गयी. स्टेशनों एवं रेलवे कॉलोनी में भी कर्मचारियों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया तथा कर्मचारियों द्वारा पौधारोपण किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें