महागठबंधन की बैठक में भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष का लिया संकल्प

महागठबंधन दलों की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार महात्मा गांधी बीएड कॉलेज के सभागार में संपन्न हुई

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 7, 2025 7:38 PM
feature

लखीसराय. महागठबंधन दलों की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार महात्मा गांधी बीएड कॉलेज के सभागार में संपन्न हुई. जिसकी अध्यक्षता राजद के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक फुलेना सिंह ने की. बैठक में लखीसराय और सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्रों के सभी अंचलों से कांग्रेस, राजद, भाकपा, माकपा, भाकपा माले, वीआइपी सहित अन्य घटक दलों के अंचल स्तरीय नेताओं ने भाग लिया. बैठक में मौजूद नेताओं ने सर्वसम्मति से संकल्प लिया कि आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन द्वारा घोषित उम्मीदवार को वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ विजयी बनायेंगे. वक्ताओं ने एक स्वर में वर्तमान सरकार को भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी बताते हुए इसे उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. नेताओं ने आरोप लगाया कि लखीसराय और सूर्यगढ़ा दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों के प्रतिनिधियों के संबंध भ्रष्टाचार से सीधे जुड़े हुए हैं. उन्होंने दावा किया कि दोनों विधायकों ने अपने-अपने लिए दलालों की फौज खड़ी कर रखी है, जो योजनाओं की लूट और कमीशनखोरी में लिप्त हैं. सूर्यगढ़ा विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि उन्होंने काली कमाई से अर्जित संपत्तियों को बचाने के लिए भाजपा का दामन थामा है. लखीसराय विधायक सह उपमुख्यमंत्री पर शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और खनिज क्षेत्र में लूट मचाने का आरोप लगाया गया. नेताओं ने यह भी कहा कि यदि विधायक कोटे से लगे चापाकलों, जिला परिषद की योजनाओं और आवास योजनाओं की सार्वजनिक जांच हो, तो हर तरफ घोटाले ही घोटाले नजर आयेंगे. विद्यापीठ चौक पर अपने गुर्गों के माध्यम से प्रतिमाह लाखों रुपये की रंगदारी वसूली और गरीब दुकानदारों को उजाड़ने के आरोप भी लगाये गये. बैठक को महागठबंधन समन्वय समिति के संयोजक जितेंद्र कुमार, राजद उपाध्यक्ष प्रेम सागर चौधरी, भाकपा नेता रजनीश कुमार, मोती साव, शिवशंकर राम, भगवान यादव, सुनील कुमार, लक्ष्मण साव सहित दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया. सभी ने जनता से अपील की कि वे भ्रष्टाचार विरोधी इस जन आंदोलन को मजबूत करें और सत्ता परिवर्तन के लिए महागठबंधन का साथ दें. मौके पर भाकपा माले, चंद्रदेव यादव, कांग्रेस नेता अरविंद कुमार, राजद लखीसराय प्रखंड अध्यक्ष श्रवण पटेल सहित अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version