नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत बड़हिया प्रखंड क्षेत्र के दो विद्यालयों को पीएम श्री स्कूल के रूप में चयनित किया गया है.
By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 14, 2025 7:12 PM
गणेश कन्या मध्य विद्यालय का हुआ संविलियन
बड़हिया. नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत बड़हिया प्रखंड क्षेत्र के दो विद्यालयों को पीएम श्री स्कूल के रूप में चयनित किया गया है. इनमें प्लस टू उच्च विद्यालय बड़हिया और उच्च विद्यालय खूटाहा शामिल हैं. इस निर्णय के तहत नगर में संचालित श्री गणेश कन्या मध्य विद्यालय का संविलियन अब पीएम श्री उच्च विद्यालय बड़हिया में कर दिया गया है. संविलियन के उपलक्ष्य में विद्यालय परिसर में संविलियन सह नूतन छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर ढोल-नगाड़ों और तालियों की गूंज के बीच नए छात्रों और उनके अभिभावकों का स्वागत किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य विपिन कुमार ने की. विद्यालय के प्राचार्या डॉ. किरण कुमारी, गणेश कन्या मध्य विद्यालय के प्राचार्य देवचंद ठाकुर, नवीन कन्या मध्य विद्यालय के प्राचार्य मृत्युंजय कुमार सहित कई शिक्षक, छात्र और अभिभावक मौजूद थे. इस अवसर पर छात्राओं को विद्यालय की बेहतर व्यवस्था, शैक्षणिक क्रियाकलापों एवं अनुशासन संबंधी जानकारी दी गयी. वर्ग 6 से 8 तक की 93 छात्राओं ने अब पीएम श्री विद्यालय में नामांकन ले लिया है. गणेश कन्या मध्य विद्यालय की शिक्षिका मीनाक्षी सुप्रिया ने भी पीएम श्री विद्यालय में शिक्षण कार्य शुरू कर दिया है. अब पूर्ववर्ती विद्यालय गणेश कन्या प्राथमिक विद्यालय के रूप में वहीं कार्यरत रहेगा, जहां अन्य शिक्षक उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम के दौरान विशेष सत्र में डॉ. कुमारी अनुराग (चर्चित महिला चिकित्सक, वूमंस हॉस्पिटल पटना) ने किशोरियों में होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने बच्चेदानी के मुंह के कैंसर से बचाव हेतु 9 से 14 वर्ष की उम्र की किशोरियों को दो चरणों में निशुल्क वैक्सीन दिये जाने की जानकारी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .