एनडीए के 11 साल पूरे होने पर भाजपा प्रवक्ता ने की प्रेस वार्ता लखीसराय. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुरुवार यानी 12 जून को 11 साल पूरा हो गया. इस दौरान उनके अद्भुत कार्य किया गया, जो कभी भुला नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के मसीहा साबित हुआ है. उनके द्वारा गरीब को प्रति व्यक्ति पांच किलो मुफ्त अनाज दिया जा रहा है. गरीबों, पिछड़ा, दलित एवं समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी अंत्योदय योजना से लाभान्वित किया गया एवं उन्हें विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करते हुए समाज के मुख्य धारा से जोड़ा गया है. उपरोक्त बतों बुधवार को लखीसराय विधानसभा भाजपा कार्यालय में आयोजितएक प्रेस वार्ता के दौरान सूर्यगढ़ा के पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने कही. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के 11 साल के कार्यकाल के दौरान देश की सुरक्षा को मजबूती मिला है. मुखर्जी के सपने को पूरा करते हुए कश्मीर को भारत का अभिन्न भाग बनाया गया एवं 370 समेत अन्य धाराएं पर कार्रवाई की गयी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम से गरीब को कल्याण योजनाएं दी गयी. किसानों को डीबीटी माध्यम से प्रत्येक साल छह हजार रुपये दिया जाता है. किसानों को कहीं आने-जाने की जरूरत नहीं है और नहीं वे सब बिचौलियों एवं कमिशन के चक्कर में पड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश के 13 करोड़ लोगों को स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय दिया गया एवं महिलाओं को सम्मान रखा गया. प्रधानमंत्री के द्वारा 10 करोड़ लोगों को उज्जवला योजना से गैस का कनेक्शन दिया गया. वहीं चार करोड़ लोगों को पक्का मकान बिजली कनेक्शन एवं गैस कनेक्शन एक साथ दिया गया है. उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजनाओं से अब तक चार करोड़ लोगों को लाभान्वित किया गया है. जबकि तीन करोड़ लोगों को पीएम आवास योजना से लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है.नौ करोड़ किस को किसान सम्मान निधि की राशि दी जा रही है. महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है. 12 लाख 75 हजार तक सालाना कमाई करने वाले साधारण लोगों को इनकम टैक्स के दायरे में नहीं रखा गया है. आयुष्मान भारत के तहत प्रति व्यक्ति को पांच लाख तक इलाज के लिए राशि दी जा रही है. 11 साल के प्रधानमंत्री का कार्यकाल अद्भुत रहा है. अभी तक देश के किसी भी प्रधानमंत्री द्वारा गरीब दलित एवं समाज के अंतिम पायदान तक लोगों को वर्तमान के प्रधानमंत्री की तरह सम्मान एवं योजना नहीं दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें