PM Modi: पीएम छोटे-छोटे क्षेत्रों की भी रखते हैं जानकारी, JDU सांसद ने मोदी की तारीफ में कही बड़ी बात

PM Modi: केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि सितंबर माह में चुनावी कार्यक्रम शुरू कर दिया जायेगा. इसके लिए एनडीए के कार्यकर्ता में एकजुटता, एक दूसरे पर विश्वास एवं सहभागिता की सख्त जरूरत है. कोई भी कार्यकर्ता मन में भेद न रखें.

By Paritosh Shahi | February 18, 2025 8:32 PM
an image

PM Modi: लखीसराय के केआरके मैदान में मंगलवार को एनडीए कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय सम्मेलन संपन्न हुआ. जिसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री सह क्षेत्रीय संसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, सूबे के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सूबे के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल, विधायक प्रह्राद यादव, हम पार्टी के विधायक प्रफुल्ल मांझी, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, लोजपा रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, रालोमो के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा सभी नेताओं को बड़ा माला पहनाकर स्वागत किया. कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार कर रहे थे, जबकि संचालन जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल कर रहे थे.

पीएम मोदी का इरादा बताया

मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सूबे के ललन सिंह ने कहा कि कैबिनेट के सदस्य मंत्री होने के नाते मेरी जानकारी में है कि प्रधानमंत्री देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर दुनिया के तीसरे नंबर पर देश को पहुंचाने का इरादा रखते हैं. जिससे चीन अमेरिका जैसे विकसित देश की श्रेणी में अपना देश भी शामिल होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की जानकारी में छोटे-छोटे क्षेत्र भी होते हैं. बिहार को प्रधानमंत्री ने केंद्र से राशि भेजकर नीतीश कुमार को कई कार्य योजना करने का मौका दिये हैं. जिससे विकास के कार्य को गति मिलेगी. उन्होंने कहा कि बिहार को विकास के लिए 270 करोड़ रुपये दिया गया है.

सीएम की तारीफ में क्या बोले

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तीसरी पंक्ति के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है. बिहार में अति पिछड़ों को सम्मान मिला है. नीतीश कुमार की राज में पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित, महादलित को पंचायत चुनाव एवं नगर निकाय में जगह मिला है. प्रत्येक गांव को सड़क से जोड़ दिया गया है. टाल क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा दिया गया है. उन्होंने कहा कि पत्रकारों ने जब बताया कि लालू यादव को भारत रत्न दिया जा रहा है तो मेरे द्वारा कहा गया कि बिहार को गर्त में पहुंचाने एवं बर्बाद करने के लिए लालू जी को भारत रत्न दिया जायेगा. नीतीश जी के कार्यकाल में कानून का राज स्थापित हुआ है. उन्होंने राजद पर बरसते हुए कहा कि राजद के कार्यकाल में स्कॉर्पियो से राइफल की नोक निकालकर लोग चला करते थे. जिससे लोगों के बीच दहशत का माहौल रहता था. उन्होंने कहा कि आगामी 24 फरवरी को भागलपुर में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम है. जिसमें लखीसराय के अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंच कर उनके भाषण का लाभ उठायें.

डिप्टी सीएम ने लालू काल पर बोला हमला

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि पहले बिहार में अराजकता फैला हुआ था. हर तरफ हत्या बलात्कार का मंजर था. जिसे दूर करने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी ने जदयू के नीतीश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में बिहार को सौंपा एवं नीतीश कुमार ने बिहार में कानून का राज स्थापित किया. उन्होंने कहा कि नीतीश जी सत्ता से समझौता नहीं करते हैं. प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का कहना है कि लड़ोगे तो मरोगे इसलिए एकता जरूरी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा कई योजनाएं दी गयी है. बिहार में 5100 करोड़ की सड़क का निर्माण करने की मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गयी है. शिक्षा स्वास्थ्य एवं सुरक्षा क्षेत्र में सुधार हुआ है. यह मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री की उपलब्धि नहीं है यह जनता की उपलब्धि है. जनता ने ही मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री को चुनकर गद्दी पर बैठाया है. उन्होंने राजद पर निशाना चाहते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने उन्हें भी समाजवादी बनने का अवसर दिया, लेकिन राजद के लोग लुट खसोट में लगे हुए रह गये.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले- उपलब्धियां गिनाने में लग जायेंगे 5 दिन

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जयसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के अगर उपलब्धियां गिनायी जाय तो पांच दिन लग जायेंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने से पूर्व बिहार में सड़क नजर नहीं आ रही थी. पूरे बिहार में एक ही पुल मोकामा घाट का था, वर्तमान में नीतीश कुमार के कार्यकाल में एक नहीं अनेकों पुल का निर्माण कराया गया है. सीएम ने बिहार का नक्शा बदल दिया है. एनडीए में पांडव की जोड़ी लगी है, जो बिहार का इतिहास बदल देगा. उन्होंने नफरत के नाम पर ना सियासत के नाम नहीं सिर्फ मोहब्बत के नाम पर एनडीए वोट मांग रही है. एनडीए विकास के नाम पर वोट मांगती है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

नीतीश कुमार ने बिहार को नया आयाम दिया

सूर्यगढ़ा विधायक प्रह्राद यादव ने कहा कि वह राजद में 30 साल तक रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के सोच विचार एवं विकास करने के कार्य को देखते हुए हुए पार्टी बदलकर उनके साथ आ गये. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने राजद को निशाने पर लेते हुए कहा कि बिहार को अब लालटेन नहीं, बिजली और उद्योग चाहिए. आज बंद चीनी मिल खुलने लगे हैं. इथेनॉल कारखाने में लोगों को रोजगार मिल रहा है. कुछ लोग आज भी लालटेन लिए घूम रहे हैं, लेकिन वे भूल रहे हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को नया आयाम दिया है. न्याय के साथ विकास की गाड़ी तेजी से आगे बढ़ रही है.

लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि बिहार में अभी विधानसभा चुनाव में देरी है, लेकिन कार्यकर्ताओं के उत्साह और जोश से अभी से ही प्रदेश में नारा गूंज रहा है. ”अबकी बार 225 पार”. उन्होंने कहा कि यह एनडीए के कार्यकर्ताओं की ताकत है.

रालोमो के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी ने भी एनडीए कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि हम सब एक हैं और आने वाले चुनाव में यह एकता विरोधियों को परास्त करने के लिए काफी है. उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव के बिना नाम लिए तंज कसते हुए कहा कि याद आज पुत्र प्रदेश में घूम रहे हैं, लेकिन उनके माता-पिता की सरकार में ही बिहार चौपट हो गया था. यह लोग भूल नहीं पाये हैं.

इसे भी पढ़ें: Bhagalpur News: सिल्क सिटी भागलपुर की ‘धड़कन सैंडिस कंपाउंड’ पर 44.60 करोड़ खर्च, सेवा-सुविधाएं तालों में कैद

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version