सूर्यगढ़ा. प्रखंड के पीरीबाजार थाना की पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र के लहसोरवा गांव में छापेमारी कर इसी गांव के रहने वाले पैरू यादव के पुत्र फरार आरोपी अमरजीत कुमार को गिरफ्तार किया है. पीरीबाजार थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि 21 फरवरी 2024 को आरोपी पक्ष द्वारा लहसोरवा में मारपीट की गयी थी. लहसोरवा गांव के रहने वाले महेश्वर यादव द्वारा मामले को लेकर पीरीबाजार थाना में कांड संख्या 28/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिसमें अमरजीत कुमार सहित उसके परिवार के चार लोग नामजद हैं. घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था. आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें