सूर्यगढ़ा. पिपरिया थाना की पुलिस ने रामचंद्रपुर गांव में छापेमारी कर इसी गांव के रहने वाले जयनंदन सिंह के पुत्र एनबीडब्ल्यू वारंटी मुकेश सिंह व नीरज सिंह को गिरफ्तार किया है. जिसे सोमवार को लखीसराय कोर्ट में पेश किया गया. थानाध्यक्ष उज्ज्वल कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट के पुराने मामले में दोनों भाई के खिलाफ कोर्ट द्वारा एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया गया है. वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. ————————————– वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार सूर्यगढ़ा. नगर परिषद सूर्यगढ़ा क्षेत्र के मानुचक गांव से पुलिस ने इसी गांव के रहने वाले पुना पासवान के पुत्र एनबीडब्ल्यू वारंटी सुरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक शराब सेवन के एक पुराने मामले में कोर्ट द्वारा सुरेंद्र कुमार के विरुद्ध एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया गया है. वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें