जाम में फंसे रहे वाहन, मूकदर्शक बनी रही डायल 112 की पुलिस
पीरीबाजार थाना क्षेत्र के यूको बैंक से अभयपुर रेलवे स्टेशन तक प्रतिदिन घंटों जाम लगना आम बात हो गयी है. इस पर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से मूकदर्शक बना हुआ है
By DHIRAJ KUMAR | May 18, 2025 10:52 PM
पीरीबाजार.
पीरीबाजार थाना क्षेत्र के यूको बैंक से अभयपुर रेलवे स्टेशन तक प्रतिदिन घंटों जाम लगना आम बात हो गयी है. इस पर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से मूकदर्शक बना हुआ है. जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. हद तो तब हो गयी जब शनिवार की देर संध्या डायल 112 पुलिस की गाड़ी जाम में फंसी नजर आयी. डायल 112 पुलिस की गाड़ी के आगे ही बीच सड़क पर बाइक खड़ी कर बाइक चालक खरीदारी करने में व्यस्त हो गये थे. लेकिन डायल 112 की पुलिस जाम हटाने के बदले मूकदर्शक बने रही. सड़क पर ही बाइक लगा कर लोग खरीदारी करने लगते हैं. जिससे अन्य लोगों को काफी समस्या होती है. साथ ही सड़क जाम हो जाता है. जाम लगने के कारण वाहन तो दूर पैदल चलने वाले लोगों को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. स्थानीय लोगों की मानें तो दुकानदारों द्वारा फुटपाथ को पूर्णरूप से अतिक्रमण कर लिया गया है. जिससे रास्ता काफी संकरा हो चुका है. हालांकि स्थानीय प्रशासन भी इस पर कोई ठोस पहल नहीं कर रही है. लोगों का कहना है कि संध्या के समय स्थानीय प्रशासन द्वारा पुलिस बल की नियुक्ति की जाय तो जाम की स्थिति नहीं बनेगी. साथ ही सड़क पर बाइक खड़े करने वाले लोगों पर भी स्थानीय प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए. ताकि तत्काल जाम से मुक्ति मिल जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .