अवैध वसूली मामले में एसआइ व तीन चौकीदार को खोज रही पुलिस
जिले के रामगढ़ चौक थाना के एसआई व तीन चौकीदार को बालू लदे वाहनों से राशि वसूलने के आरोप में आरोपित एसआई व चौकीदार को निलंबित कर दिया तथा तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी
By DHIRAJ KUMAR | June 1, 2025 11:53 PM
लखीसराय
. जिले के रामगढ़ चौक थाना के एसआई व तीन चौकीदार को बालू लदे वाहनों से राशि वसूलने के आरोप में आरोपित एसआई व चौकीदार को निलंबित कर दिया तथा तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. विदित हो कि दो दिन पूर्व को रामगढ़ चौक-शेखपुरा मार्ग पर बालू लदे वाहन चालकों से रामगढ़ चौक थाना में पदस्थापित सत्येंद्र नारायण सिंह, चौकीदार शिशुपाल पासवान, रौशन यादव व भासो पासवान का रुपये का उगाही करते हुए वीडियो वायरल हुआ, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. वायरल वीडियो के आधार पर एसपी अजय कुमार रामगढ़ चौक थाना पहुंच मामले की जांच की तथा सही पाये जाने पर थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी का आदेश दिये. एसपी के आदेश पर थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने रामगढ़ चौक थाना में पदस्थापित एसआई सत्येंद्र नारायण सिंह सहित तीन चौकीदार रौशन यादव, शिशुपाल पासवान व भासो पासवान के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी, लेकिन सभी आरोपित फरार हो गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि शिशुपाल व भासो पासवान रामगढ़ चौक व रौशन यादव महिसोरा क्षेत्र का चौकीदार है. ज्ञात हो कि अवैध वसूली का मामला ऐसा पहली बार नहीं आया है, इसके पहले भी कई थाना क्षेत्रों से पुलिस पदाधिकारी द्वारा राशि वसूलने मामले उजागर होते रहा है तथा कइयों पर इस मामले में गाज भी गिर चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .