लक्ष्मीपुर गांव से पुलिस ने 230 लीटर महुआ शराब की जब्त
लक्ष्मीपुर गांव से पुलिस ने 230 लीटर महुआ शराब की जब्त
By DHIRAJ KUMAR | May 9, 2025 11:26 PM
सूर्यगढ़ा.
क्षेत्र में शराब तस्करी को रोकने के लिए थानाध्यक्ष भगवान राम द्वारा टीम का गठन कर विभिन्न जगहों छापेमारी किया गया. एसआई मो. आलम के नेतृत्व में टीम द्वारा गुरुवार एवं शुक्रवार के बीच रात में कई जगह छापेमारी की गयी. शुक्रवार की पूर्वाहन साढ़े तीन बजे गुप्त सूचना के आधार पर टीम द्वारा लक्ष्मीपुर गांव में नंदन यादव चिमनी भट्ठा के पास से तीन प्लास्टिक बोरा में करीब 230 लीटर देसी महुआ शराब जब्त की गया. पुलिस की भनक मिलते ही दो बाइक पर सवार चार शराब तस्कर शराब की बोरी जमीन पर फेंक कर बाइक से भागने में सफल रहे. पुलिस ने लगभग डेढ़ किलोमीटर तक शराब तस्कर का पीछा किया, लेकिन वे अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. इस संबंध में थानाध्यक्ष भगवान राम बताया कि एसआई मो. आलम के नेतृत्व में गठित टीम में एसआई रामबाबू राय के साथ सूर्यगढ़ा थाना के सशस्त्र पुलिस बल एवं चौकीदार सुधीर राम को रखा गया था. गुरुवार की रात 11 बजे से ही टीम द्वारा कई जगह छापेमारी किया गया. इस दौरान सूचना मिली कि लक्ष्मीपुर गांव में शराब तस्कर बाइक से शराब लेकर धनौरी गांव की ओर जा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस विभाग की टीम द्वारा लक्ष्मीपुर गांव पहुंचकर कार्रवाई किया गया. मामले को लेकर सूर्यगढ़ा थाना में अज्ञात तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .