हलसी. लोकसभा चुनाव के मतगणना के पूर्व सोमवार को हलसी थानाध्यक्ष विजय कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान थाना क्षेत्र के अंतर्गत कैंदी, प्रेमडीहा, तरहारी एवं हलसी क्षेत्र का भ्रमण किया. थानाध्यक्ष के नेतृत्व में निकले इस फ्लैग मार्च में पीएसआई सूरज कुमार, एएसआई पिंटू कुमार, एसआई सचिघर प्रसाद सिंह, एसएसवी जवान समेत शामिल थे. फ्लैग मार्च के जरिये क्षेत्र में शांति और विधि व्यवस्था बनाये रखने का संदेश दिया. विदित हो टीम मंगलवार को लोकसभा चुनाव की मतगणना होनी है. मतगणना के दौरान क्षेत्र में शांति और विधि व्यवस्था बनी रहे. इसको लेकर या फ्लैग मार्च निकाला गया. मतगणना के रिजल्ट को लेकर क्षेत्र में किसी तरह की और शांति न फैले इसके लिए पहले से ही सतर्कता बरती जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि फ्लैग मार्च के जरिये लोगों को शांति का संदेश दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि चुनावी महापर्व का अंतिम दौर चल रहा है. सारे प्रत्याशी का भविष्य ईवीएम में कैद है.
संबंधित खबर
और खबरें