हर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित लायंस क्लब हॉल में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रभात खबर की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन आज यानी बुधवार 18 जून को होगा
By Rajeev Murarai Sinha Sinha | June 17, 2025 10:38 PM
लखीसराय.
शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित लायंस क्लब हॉल में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रभात खबर की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन आज यानी बुधवार 18 जून को होगा. जिसमें जिले के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. जिसमें जिलेभर के सीबीएससी व बिहार बोर्ड के 10वीं व 12वीं के परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. प्रतिभा सम्मान में वैसे सफल छात्र-छात्राएं जिन्होंने इस वर्ष बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में 75 व सीबीएसई से 85 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किया है, उनको सम्मानित किया जायेगा. प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम लायंस क्लब हॉल में बुधवार की सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन कार्य प्रारंभ है. साथ ही कार्यक्रम स्थल पर भी रजिस्ट्रेशन का कार्य संपन्न होगा. अच्छे अंकों से सभी सफल छात्र-छात्राएं इस सम्मान समारोह में भाग ले सकते हैं. उन्हें अपने साथ मार्कशीट एवं आधार कार्ड की छाया प्रति लाना अनिवार्य होगा.
मुख्य अतिथि होंगे डीएम
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के साथ विशिष्ठ अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, डीडीसी सुमित कुमार, एसडीएम प्रभाकर कुमार, वरीय उपसमाहर्ता शशि कुमार, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .