Pragati Yatra: सीएम नीतीश ने लखीसराय को दी 450 करोड़ की सौगात, प्रगति यात्रा के तहत पहुंचे थे मुख्यमंत्री

Pragati Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज प्रगति यात्रा के तहत लखीसराय के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने 450 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. लखीसराय से पहले सीएम शेखपुरा पहुंचे थे. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | February 6, 2025 3:21 PM
an image

Pragati Yatra: बिहार के सीएम नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा पर हैं. इसके तहत आज वह लखीसराय के दौरे पर थे. यहां उन्होंने लखीसराय की जनता को करीब 450 करोड़ की अलग-अलग योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. 

सीएम नीतीश इन योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश सबसे पहले राजधानी पटना से शेखपुरा के लिए निकले. यहां उन्होंने विकास कार्यों का जायजा लिया. कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया. इसके बाद करीब साढ़े ग्यारह बजे उनका काफिला लखीसराय के लिए निकल गया. दोपहर 12 बजे वह लखीसराय के बालगुदर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने म्यूजियम का लोकार्पण और शिवगंगा तालाब का शिलान्यास किया. इसके साथ ही उन्होंने पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण, खेल मैदान और जल जीवन हरियाली योजना के तहत बने तालाब का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अलग-अलग विभागों के स्टॉल का जायजा लेने के साथ जीविका दीदियों से संवाद भी किया.

किऊल नदी पर बने पुल का किया शिलान्यास

इसके बाद सीएम किऊल नदी पर बनने वाले पुल का शिलान्यास करेंगे, जिसकी कुल लागत 49 करोड़ है. इसके बाद सीएम नीतीश समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर विकास कार्यों का जायजा लेंगे. सीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. डीएम मिथिलेश मिश्र ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा का कार्यक्रम गुरुवार को बालगुदर पंचायत में होगा.

लखीसराय से पहले शेखपुरा पहुंचे थे सीएम नीतीश

लखीसराय से पहले सीएम नीतीश शेखपुरा पहुंचे, जहां उन्होंने 150 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया. इसमें सौ करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन तो 50 करोड़ की योजनाओं का उन्होंने शिलान्यास किया. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, बिहार सरकार में मंत्री विजय चौधरी आदी मौजूद थे. बता दें कि इन विकास योजनाओं में सड़क, नली, गली, सोलर लाइट, आहर, पईन के साथ खेल मैदान और पंचायत सरकार भवनों का निर्माण शामिल है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गगौर गांव में योजनाओं की शुरुआत किया. उन्होंने 14 पंचायतों में बन चुके खेल मैदानों का भी उद्घाटन किया.

ALSO READ: Muzaffarpur News: ACS एस सिद्धार्थ ने सभी हेडमास्टरों के लिए जारी किया सख्त निर्देश, करना होगा ये जरूरी काम

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version