Pragati Yatra: 49 करोड़ की लागत से किऊल नदी पर बनने वाले पुल का शिलान्यास करेंगे सीएम नीतीश, लोगों को लंबे समय से था इंतजार
Pragati Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के तहत आज लखीसराय पहुंचेंगे, जहां वह 450 करोड़ की अलग-अलग विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. सीएम के आगमन को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. पढ़ें पूरी खबर…
By Aniket Kumar | February 6, 2025 9:35 AM
Pragati Yatra: बिहार के सीएम नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा पर हैं. इसके तहत वह बीते दिन यानी बुधवार को मुंगेर के दौरे पर थें. यहां उन्होंने मुंगेर की जनता को करीब 440 करोड़ की योजनाओं की सौगात दिया. वहीं आज वह प्रगति यात्रा के तहत लखीसराय पहुंचेंगे. लखीसराय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 450 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. सीएम के आज के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जानकारी के अनुसार, लखीसराय आने से पहले सीएम नीतीश शेखपुरा जाएंगे. यहां वह अलग-अलग योजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
सीएम नीतीश इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री नीतीश का काफिला दोपहर 12 बजे सबसे पहले लखीसराय के बालगुदर गांव पहुंचेगास, जहां वे म्यूजियम का लोकार्पण और शिवगंगा तालाब का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही वे पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण, खेल मैदान और जल जीवन हरियाली योजना के तहत बने तालाब का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अलग-अलग विभागों के स्टॉल का जायजा लेने के साथ जीविका दीदियों से संवाद भी करेंगे.
किऊल नदी पर बने पुल का करेंगे शिलान्यास
इसके बाद सीएम किऊल नदी पर बनने वाले पुल का शिलान्यास करेंगे, जिसकी कुल लागत 49 करोड़ है. इसके बाद सीएम नीतीश समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर विकास कार्यों का जायजा लेंगे. सीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. डीएम मिथिलेश मिश्र ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा का कार्यक्रम गुरुवार को बालगुदर पंचायत में होगा.
बता दें, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सीएम की प्रगति यात्रा को ऐतिहासिक बताया है साथ ही उनके आज के लखीसराय आगमन पर उनका स्वागत किया. सुरक्षा को देखते हुए लखीसराय में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है. बुधवार को गांधी मैदान में मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रिफिंग के बाद एनएच-80 पेट्रोल पंप के पास हेलिपैड स्थल पर मॉक ड्रिल भी किया गया.
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .