लखीसराय. होलिका दहन गुरुवार की रात की जायेगी. विद्वान पंडित आचार्य परमानंद पांडे ने बताया कि होलिका दहन रात्रि 10:30 बजे के बाद होगी 14 मार्च को झाप पोत एवं 15 मार्च को होली मनायी जायेगी. वहीं दूसरी ओर होली को लेकर बाजार में खरीदारी जमकर हो रही है. बाजार में दूर दराज से लोग खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं. चानन प्रखंड के अलावा हलसी, रामगढ़ चौक, पिपरिया प्रखंड के लोग बाजार पहुंचकर बाजार में रंग गुलाल, पिचकारी आदि की खरीदारी कर रहे हैं. रंग 20 रुपये में 10 ग्राम एवं 20 रुपये से 50 रुपये प्रति पैकेट बिक रहा है. कच्चा चना का दाना एवं हरी सब्जियों की बिक्री भी धड़ल्ले से हो रही है. वहीं किराना दुकान में पकवान मिठायी एवं लजीज भोजन तैयार करने के लिए सामग्री की खरीदारी कर रहे हैं. पिपरिया एवं बड़हिया प्रखंड के विभिन्न गांवों के लोग विद्यापीठ चौक तो हलसी एवं रामगढ़ चौक के लोग नया बाजार दालपट्टी के साथ-साथ पचना रोड में भी खरीदारी कर रहें है. जहां रंग गुलाल की बिक्री की जा रही है. बच्चों के लिए पिचकरियां भी खरीदी जा रही है. 20 रुपये से लेकर बाजार में 250 रुपये तक की पिचकारी मिल रही है. विद्यापीठ चौक एवं नयी बाजार में खरीदारों की भीड़ लगी हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें