लखीसराय. चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी भी अंतिम चरण में है. चुनाव को लेकर दोनों विधानसभा के लिए अलग-अलग तैयारी की गयी है. सूर्यगढ़ा विधानसभा के ईवीएम डिस्पैच सेंटर आरलाल कॉलेज को बनाया गया है. वहीं लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम डिस्पैच सेंटर गांधी मैदान स्थित खेल भवन को बनाया गया है. डीडीसी कुंदन कुमार ने बताया कि दोनो ईवीएम डिस्पैच सेंटर पर ईवीएम शिफ्ट करा दिया गया है. वहीं सभी दल के नेताओं को इसकी सूचना दे दी गयी है. दूसरी ओर विद्यापीठ चौक के रेहुआ रोड स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज में मतदान कर्मियों के अलग-अलग टोली बनाकर शनिवार से प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके साथ ही सेक्टर पदाधिकारी का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा. सभी बीएलओ को घर-घर पहुंचकर मतदान पर्ची उपलब्ध कराया जा रहा है. आगामी सात मई तक सभी मतदाताओं को उनके घर मतदान पर्ची उपलब्ध करा देना है. सभी मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन किया जा चुका है. जिस मतदान केंद्र पर मतदाताओं की सुविधा की कमी है. उसे अविलंब पूरा करने की बात कही जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें