चुनाव को लेकर अंतिम चरण में प्रशासनिक तैयारियां

चुनाव को लेकर अंतिम चरण में प्रशासनिक तैयारियां

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 9:08 PM
an image

लखीसराय. चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी भी अंतिम चरण में है. चुनाव को लेकर दोनों विधानसभा के लिए अलग-अलग तैयारी की गयी है. सूर्यगढ़ा विधानसभा के ईवीएम डिस्पैच सेंटर आरलाल कॉलेज को बनाया गया है. वहीं लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम डिस्पैच सेंटर गांधी मैदान स्थित खेल भवन को बनाया गया है. डीडीसी कुंदन कुमार ने बताया कि दोनो ईवीएम डिस्पैच सेंटर पर ईवीएम शिफ्ट करा दिया गया है. वहीं सभी दल के नेताओं को इसकी सूचना दे दी गयी है. दूसरी ओर विद्यापीठ चौक के रेहुआ रोड स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज में मतदान कर्मियों के अलग-अलग टोली बनाकर शनिवार से प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके साथ ही सेक्टर पदाधिकारी का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा. सभी बीएलओ को घर-घर पहुंचकर मतदान पर्ची उपलब्ध कराया जा रहा है. आगामी सात मई तक सभी मतदाताओं को उनके घर मतदान पर्ची उपलब्ध करा देना है. सभी मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन किया जा चुका है. जिस मतदान केंद्र पर मतदाताओं की सुविधा की कमी है. उसे अविलंब पूरा करने की बात कही जा रही है.

लखीसराय शहर के 69 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग

लखीसराय शहर में लोकसभा चुनाव को लेकर कुल 69 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें 79 हजार 646 मतदाता अपना मत का प्रयोग करेंगे. सभी मतदान का नगर परिषद के ईओ एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा भौतिक सत्यापन किया गया है. ईओ अमित कुमार ने बताया कि बिना स्कूल वाले मतदान केंद्र पर मतदाताओं को मूलभूत सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. शीतल पेयजल, शौचालय, रैपिंग सुविधा, सुरक्षा, शेडिंग आदि की व्यवस्था की गयी है. आंगनबाड़ी सेविका सहायिका तथा नप कर्मी के सहयोग से सभी बीएलओ द्वारा मतदान पर्ची घर घर पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. आगामी सात मई तक सभी घरों में मतदान पर्ची पहुंचाने का कार्य संपन्न करा लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version