मंदिर से चोरी मामले में पुजारी गिरफ्तार, एक मुकुट बरामद

नगर परिषद क्षेत्र के सलेमपुर गांव स्थित प्रसिद्ध खुटाधारी बजरंगबली मंदिर से चार दिन पूर्व 5 एवं 6 मई के बीच रात में भगवान की चांदी की मुकुट की चोरी मामले में पुलिस ने मंदिर के पुजारी सुखदेव दास को गिरफ्तार कर लिया है

By DHIRAJ KUMAR | May 9, 2025 11:31 PM
feature

सूर्यगढ़ा.

नगर परिषद क्षेत्र के सलेमपुर गांव स्थित प्रसिद्ध खुटाधारी बजरंगबली मंदिर से चार दिन पूर्व 5 एवं 6 मई के बीच रात में भगवान की चांदी की मुकुट की चोरी मामले में पुलिस ने मंदिर के पुजारी सुखदेव दास को गिरफ्तार कर लिया है. मानिकपुर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि पुजारी को गुप्त सूचना के आधार पर पटना से गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से खुटाधारी बजरंगबली की प्रतिमा में लगायी गयी चोरी की चांदी की एक मुकुट बरामद हुई है. शुक्रवार को पुजारी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मंदिर के पुजारी सुखदेव दास पर भगवान की चांदी की 11 मुकुटों की चोरी का आरोप लगाया था. घटना के बाद से पुजारी फरार थे. मंदिर कमेटी के सदस्य महेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा मानिकपुर थाना में कांड संख्या 48/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. दरअसल, मंदिर के पुजारी सुखदेव दास जो बड़हिया के चुहरचक गांव के रहने वाले हैं. पिछले 12 वर्षों से मंदिर में पुजारी के रूप में रहते थे. मंदिर में भगवान का जो भी मुकुट ग्रामीणों द्वारा चढ़ाया गया था. वह पुजारी के पास ही रहता था. छह मई की सुबह जब भगवान का मुकुट गायब मिला तो मामले का पता चला. इसके बाद से पुजारी भी गायब थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुजारी के पास से चांदी का एक मुकुट मिला है. अन्य मुकुट उसने पूर्व में ही बेच दिया क्योंकि सभी मुकुट उसी के पास रहता था.
संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version