लखीसराय. बीपीएससी द्वारा चयनित प्रधानाध्यापकों ने अपने नाम पदस्थापित विद्यालयों में सोमवार से योगदान देना शुरू कर दिया है. सदर प्रखंड लखीसराय अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बिहरौरा में सोमवार को वंदना कुमारी ने नएनए प्रधानाध्यापिका के रूप में योगदान दिया. वहां के प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय कुमार ने नयी प्रधानाध्यापिका वंदना कुमारी का योगदान कराया. प्रधानाध्यापिका ने प्रभारी व अन्य शिक्षकों के साथ क्लास रूम का मुआयना किया. छात्र-छात्राओं से भी बातचीत की. नगर परिषद लखीसराय अंतर्गत वार्ड नंबर 17 स्थित प्राथमिक विद्यालय जखराज स्थान में रंजीत सिंह ने प्रधानाध्यापक के रूप में योगदान दिया है. वहां की प्रभारी प्रधानाध्यापिका मंजू कुमारी, शिक्षिका प्रेमप्रिया कुमारी व सीमा दास ने अपने प्रधानाध्यापक रंजीत सिंह का स्वागत किया. पदस्थापित विद्यालय में योगदान के बाद शिक्षकों द्वारा सम्मानित किये जाने पर प्रधानाध्यापक रंजीत सिंह ने आभार जताया. विदित हो कि जिले के माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं प्राथमिक स्कूलों में वर्षों से प्रधानाध्यापक का पद रिक्त था.
संबंधित खबर
और खबरें