रसोईया संघ एक्टू ने सरकारी आदेश की कॉपी जलाकर जताया विरोध
बिहार राज्य विद्यालय रसोईया संघ एक्टू की बैठक हुई
By DHIRAJ KUMAR | June 20, 2025 9:23 PM
लखीसराय.
अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ भवन में शुक्रवार को बिहार राज्य विद्यालय रसोईया संघ एक्टू की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता रसोईया उषा देवी व संचालन रसोईया कंचन देवी ने किया. बैठक का मुख्य उद्देश्य सरकारी पत्र जो सरोज चौबे महासचिव बिहार राज्य विद्यालय संघ एक्टू के नाम से दी गयी है. जिले के तमाम बीआरसी पर पत्र की प्रतियां 25 जून 2025 को जलाते हुए विरोध जताया. संघ के जिला प्रभारी शिवनंदन पंडित ने कहा कि अब यह निश्चित ही हो गया कि सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है तो आगामी 9 जुलाई 2025 को एक दिवसीय हड़ताल होकर ही रहेगा. सरकार रसोईया के साथ नजर अंदाज करना छोड़ दें, क्योंकि बीते माह सरकार अपनी बजट में रसोईया का कोई जिक्र नहीं किया. संघ के उषा देवी ने कहा कि हमें प्रातः 9:00 बजे से संध्या 6:00 बजे तक काम लिया जाता है और मजदूरी माह में 1650 रुपये ही दिया जाता है, वह भी 12 महीना काम लिया जाता है और 10 महीना का ही मानदेय दिया जाता है. हम लोग भूख के कगार पर खड़े हैं, साल में दो जोड़ा सूती साड़ी, दो जोड़ा पेटिकोट, दो जोड़े सूती ब्लाउज चाहिए, जिससे हम सभी रसोइया सुरक्षित रहें और काम करते रहे, एमडीएम से एनजीओ को बाहर किया जाय, शिक्षा विभाग का अनिवार्य अंग बन चुकी विद्यालय रसोइया को चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी का दर्जा दिया जाय, सामाजिक सुरक्षा स्कीम के तहत तीन हजार पेंशन, रसोईया को दुर्घटना बीमा, स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलना चाहिए, सम्मानजनक व्यवहार किया जाय, बात-बात पर निकाल देने की धमकी, रसोइयों को मातृत्व अवकाश व विशेष अवकाश का लाभ, अतिरिक्त कार्य नहीं लिया जाय, झाडू लगवाने शौचालय में पानी देने आदि इन कामों पर अभिलंब रोक लगायी जाय. बैठक में नागेश्वर तांती, मोहम्मद आजाद, सुमित्रा देवी, सरिता देवी, किरण देवी, गीता देवी, रामरती देवी, पार्टी देवी, प्रेमलता देवी, रिंकू देवी के अलावा दर्जनों रसोईया कर्मी,सफाई कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .