बिहार बंद को सफल बनाने के लिए महागठबंधन का जनसंपर्क अभियान
महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बड़हिया प्रखंड में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया
By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 8, 2025 10:29 PM
बड़हिया.
महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बड़हिया प्रखंड में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया. यह अभियान बिहार प्रदेश महागठबंधन द्वारा बुधवार को आहूत बिहार बंद को सफल बनाने के उद्देश्य से चलाया गया. कार्यकर्ताओं ने बड़हिया बाजार में घूम-घूमकर आम नागरिकों, व्यापारियों व दुकानदारों से संवाद किया और बंदी को समर्थन देने की अपील की. जनसंपर्क के दौरान सड़कों पर माइकिंग के माध्यम से बंदी के कारणों की जानकारी दी गयी और लोगों से शांतिपूर्ण सहयोग की अपील की गयी. व्यापारियों और आम जनता ने भी इस पहल का समर्थन किया. मौके पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष संजय महतो, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञान गौरव कुमार, एससीएसटी जिला अध्यक्ष सुभाष पासवान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीस, राजद प्रदेश महासचिव एसपी सिंह, राज्य परिषद सदस्य संजय कुमार सिंह, मुरारी यादव, कमलेश, अजय कुमार सहित कई नेता मौजूद रहे. महागठबंधन नेताओं ने कहा कि यह बंदी आम जनता के हक और अधिकार की आवाज है, जिसे शांतिपूर्ण और प्रभावी ढंग से मनाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .