लोकमान्य तिलक एवं चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
नोडल शिक्षक पीयूष कुमार झा ने कहा कि क्विज प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम 25 जुलाई को घोषित किया जायेगा
By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 23, 2025 7:33 PM
330 छात्र-छात्राओं ने दी ओएमआर शीट पर परीक्षा
लखीसराय. समाहरणालय स्थित खेल भवन में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक 169वीं जयंती एवं शहीद चंद्रशेखर आजाद की 119वीं जयंती के अवसर पर दोनों महापुरुषों की स्मृति में संस्कृति व साहित्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें दो-दो के 155 समूह में कुल 330 छात्र-छात्राओं ने ओएमआर शीट पर 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की परीक्षा दी. डीएम मिथिलेश मिश्र द्वारा नामित नोडल शिक्षक पीयूष कुमार झा की देखरेख में आयोजित क्विज प्रतियोगिता परीक्षा में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के जीवन चरित्र पर 15, शहीद चंद्रशेखर आजाद की जीवनी पर 15, एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर 10, शिव शक्ति पर आधारित 20 प्रश्न तथा प्राचीन संस्कृति व साहित्य पर 40 प्रश्नों की परीक्षा ली गयी. इस संबंध में नोडल शिक्षक पीयूष कुमार झा ने कहा कि क्विज प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम 25 जुलाई को घोषित किया जायेगा तथा 27 जुलाई को पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की 10वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पुरस्कृत किया जायेगा. क्विज संचालन में शिक्षक शशांक शेखर, प्रियंका कुमारी, दीपक कुमार, पंकज कुमार त्रिभुवन आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .