बड़हिया क्षेत्र में बनेगा रेलवे ओवरब्रिज, रेलमंत्री ने दी कार्रवाई की स्वीकृति

बड़हिया क्षेत्र में बनेगा रेलवे ओवरब्रिज, रेलमंत्री ने दी कार्रवाई की स्वीकृति

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | August 2, 2025 10:26 PM
an image

बड़हिया. क्षेत्र के नागरिकों के लिए राहत भरी खबर है. उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग-80 पर जवाहर नवोदय विद्यालय के समीप रेलवे ओवरब्रिज(आरओबी) निर्माण की मांग को केंद्र सरकार ने गंभीरता से संज्ञान में लिया है. डिप्टी सीएम सिन्हा के द्वारा 30 जुलाई 2025 को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भेजे गये पत्र में बताया गया कि बड़हिया अंचल के किसानों, छात्रों, व्यापारियों व आम नागरिकों को रेल अंडरपास में जलभराव और जर्जर स्थिति के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वर्षा ऋतु में यह मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो जाता है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित होता है. पत्र के जवाब में 31 जुलाई 2025 को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उप मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आश्वस्त किया कि संबंधित अधिकारियों को साइट निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दे दिया गया है. रिपोर्ट आने के पश्चात आरओबी निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा. यह निर्णय क्षेत्र की जनता के लिए बड़ी सौगात है. आने वाले समय में आवागमन में सुविधा एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम में सहायक सिद्ध होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version