आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के कार्यों की समीक्षा

समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्षा में डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में आंबेडकर समग्र सेवा अभियान अंतर्गत अनुपालन की समीक्षा बैठक की गयी

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 24, 2025 7:36 PM
feature

लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्षा में डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में आंबेडकर समग्र सेवा अभियान अंतर्गत अनुपालन की समीक्षा बैठक की गयी. जिसमें सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, औपचारिक शिक्षा के लिए विद्यालय में दाखिला, आंगनबाड़ी, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड निर्माण, कुशल युवा प्रोग्राम, कौशल विकास योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड, हेल्थ कैंप, प्रधानमंत्री आवास योजना, वास भूमि, वासगीत पर्चा, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, बुनियाद केंद्र से संबंधित योजनाएं, हर घर नल जल योजना, मनरेगा जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, बिजली कनेक्शन, जीविका समूह, सतत जीविकोपार्जन योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, लोहिया स्वच्छता अभियान, सामुदायिक शौचालय व्यक्तिगत शौचालय आदि की समीक्षा की गयी व आवश्यक निर्देश दिये गये. बैठक में एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी सुमित कुमार, एसडीओ प्रभाकर कुमार, डीसीएलआर सीतु शर्मा, उप निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) वंदना पांडेय, नप ईओ व बीडीओ उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version