लखीसराय. शहर के केआरके मैदान स्थित टाउन हॉल में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू की देखरेख में मनायी गयी. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद एससी-एसटी के जिलाध्यक्ष सुभाष पासवान ने किया और संचालन लखीसराय राजद के प्रधान महासचिव भगवान यादव ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुंगेर संसदीय क्षेत्र से महागठबंधन की प्रत्याशी कुमारी अनीता भाग लिया. जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक फुलेना सिंह मौजूद थे. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित कर किया. अपने संबोधन में मुख्य अतिथि कुमारी अनीता ने कहा कि बाबा साहब के सिद्धांत एवं विचार को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाकर ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. पूर्व विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहेब ने पूरे देश के शोषित-दलितों के कल्याण के लिए जीवन भर संघर्ष किया. उन्हीं के संघर्ष का परिणाम है कि आज पूरे देश में शोषितों, दलितों के जीवन में इतना बड़ा बदलाव नजर आ रहा है. सभा को संबोधित करते हुए बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र साहू ने कहा कि बाबा साहेब ने शिक्षित होने, संगठित होने एवं संघर्ष करने का शोषितों, दलितों, को जो संदेश दिया था, उसे समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के जीवन शैली में आमूलचूल परिवर्तन ला दिया. कार्यक्रम का समापन जिलाध्यक्ष के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुई. मौके पर राजद जिलाध्यक्ष कालीचरण दास, उपाध्यक्ष प्रेमसागर चौधरी, सीपीएम के मोती साव, जिला सचिव शंकर राम उपस्थित होकर अपने विचार व्यक्त किये.
संबंधित खबर
और खबरें