मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के विरोध में महागठबंधन का चक्का जाम

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का विरोध करते हुए प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर महागठबंधन के घटक दलों के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिले में जगह-जगह सड़क को जाम कर दिया.

By MD. TAZIM | July 9, 2025 6:59 PM
an image

लखीसराय. चुनाव आयोग द्वारा कराये जा रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का विरोध करते हुए प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर महागठबंधन के घटक दलों के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिले में जगह-जगह सड़क को जाम कर दिया. जिससे शहर की मुख्य सड़क सहित एनएच 80 पर वाहनों के आवागमन पर प्रदर्शन के दौरान ब्रेक लग गयी. शहर के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले विद्यापीठ चौक स्थित एनएच 80 मुख्य चौराहे पर कांग्रेसियों ने टायर जलाकर चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, साथ ही वहीं बीच चौराहे पर बैठ कर सड़क को जाम कर दिया. वहीं हनुमान मंदिर के पास एक ट्रक को तिरछी खड़ा कर सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया. विद्यापीठ चौक पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ नेता उचित यादव, महेश यादव, कांग्रेस सेवा दल प्रमुख भरत कुमार चंद्रवंशी, मधेश्वर सिंह, प्रेम सिंह, पंकज वर्मा समेत दर्जनों कांग्रेसियों ने चौराहे पर बैठकर सड़क जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. मौके पर पूर्व विधायक फुलेना सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो सुनील कुमार, राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू, लक्ष्मण साह, अजीत मंडल सहित अन्य मौजूद थे. इस दौरान एसडीपीओ शिवम कुमार, टाउन थाना की पुलिस विद्यापीठ चौक से शहीद द्वार तक गश्ती करते रही.

इमरजेंसी वाहनों के आवागमन को दी गयी थी छूट

इमरजेंसी वाहनों के आवागमन के लिए जाम कर रहे नेताओं ने छूट दे रखी थी. वहीं विद्यापीठ चौक पर इमरजेंसी वाहनों के अलावा बाइक सवार की भी आवाजाही दिख रही थी. हालांकि सूर्यगढ़ा एवं विद्यापीठ चौक से स्टेशन के लिए ई-रिक्शा का परिचालन शुरू रहा, जिससे ड्यूटी एवं अन्य कार्यों के लिए आ जा रहे थे.

सुनसान रही एनएच 80 व शहर की मुख्य सड़कें

पूर्व से चक्का जाम का आह्वान को लेकर वाहनों का परिचालन काफी कम देखा गया. लोग बाइक से ही अपने गंतव्य तक आवागमन कर रहे थे. वहीं ई-रिक्शा का भी परिचालन होते देखा गया. शहर की सड़क पर भी 12 बजे अपराह्न तक नहीं के बराबर ही परिचालन हुई है. बंद के आह्वान को लेकर पूर्वाह्न में अधिकांश दुकानें बंद रहीं.

किऊल व लखीसराय स्टेशन की बढ़ायी गयी सुरक्षा व्यवस्था

लखीसराय. बिहार बंद के आह्वान को लेकर लखीसराय एवं किऊल रेलवे स्टेशन पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. लखीसराय स्टेशन रेलवे पुल पर आरपीएफ एवं जीआरपी के अधिकारी के साथ जवानों की गश्ती देखी गयी. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर किसी भी दल के नेता को स्टेशन पर भटकते नहीं देखा गया, जबकि रेलवे पुल के समीप ही शहर के मुख्य सड़क को महागठबंधन नेताओं द्वारा जाम कर दिया गया था. रेलवे पर जाम का असर कम दिखाई दिया.

बिहार बंद का चानन में दिखा मिला-जुला असर

प्रदर्शनकारियों ने सिकंदरा-लखीसराय मुख्य मार्ग को किया जाम

सूर्यगढ़ा में सड़क यातायात पर दिखा बंद का असर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version