लक्ष्य के अनुरूप रूटीन इम्यूनाइजेशन का कार्य नहीं, एएनएम को हिदायत
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा के सभाकक्ष में गुरुवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वाइके दिवाकर की अध्यक्षता में एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं की अलग-अलग बैठक हुई
By Rajeev Murarai Sinha Sinha | May 8, 2025 6:10 PM
सीएचसी प्रभारी ने एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं के साथ की अलग-अलग बैठक रूटीन इम्यूनाइजेशन का कार्य लक्ष्य के अनुरूप नहीं पूरा होने पर जतायी चिंता
सूर्यगढ़ा.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा के सभाकक्ष में गुरुवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वाइके दिवाकर की अध्यक्षता में एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं की अलग-अलग बैठक हुई. सबसे पहले हुई एएनएम की बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने रूटीन इम्यूनाइजेशन के लक्ष्य के अनुरूप कार्य पूरा नहीं होने पर चिंता जताते हुए सभी एएनएम को इसे लेकर सख्त हिदायत दी. डॉ दिवाकर ने बताया कि कैसे हम रुटीन इम्यूनाइजेशन के कार्य लक्ष्य के अनुरूप पूरा कर सकते हैं. ताकि बच्चे को कई जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सके. उन्होंने इसके लिए जागरूक करने पर बल दिया. नियमित टीकाकरण से संबंधित बेसिक जानकारी, टीकाकरण के दौरान क्या-क्या सावधानी बरतनी है, किन बच्चों को कौन-कौन टीका दिया जाना, ड्यूलिस्ट तैयार करने डेटा अपलोड करने आदि कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी. डॉ दिवाकर ने कहा कि किसी भी कार्यक्रम के पहले इसके बारे में जानकारी बहुत जरूरी है. एएनएम को सिर्फ टीका देना ही नहीं बल्कि इसके अलावे कई कार्य किया जाता है. जैसे ऐप पर रिपोर्ट अपलोड करना, सर्वे करना, जो अभिभावक बच्चे का टीकाकरण नहीं कराते हैं तो उन्हें कैसे जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि आबादी के मुताबिक आरआई का कार्य नहीं हो पा रहा है. इस कार्य में तेजी लायें. इसके अलावा गर्मी के मौसम में हीट वेव के खतरा को देखते हुए सभी एएनएम को विशेष चौकस रहने एवं हीट वेव से प्रभावित लोगों का कैसे प्राथमिक उपचार कर उसे समीप के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाना है इसकी जानकारी दी गयी. बच्चों को एईएस यानी हाई फीवर रहने की स्थिति में क्या करनी चाहिए इसकी जानकारी दी गयी. डॉ दिवाकर ने बताया कि इस स्थिति में बच्चों को स्नान करनी चाहिए ताकि उसके शरीर का टेंपरेचर कुछ काम हो सके. उल्टी होने की स्थिति में सूई देकर उसे रोका जा सकता है. इसके अलावा पेरासिटामोल की दवा खिलानी चाहिए. बच्चों को अविलंब निकट के स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर उपचार करायें. इधर, सामुदायिक स्वास्थ्य सूर्यगढ़ा में आशा कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा गया कि जेई व एईएस यानी हाई फीवर को लेकर घर-घर जाकर एक से 15 वर्ष तक के बच्चों का सर्वे करना है. इसे लेकर सभी आशा कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिया गया. ताकि रिपोर्ट को जिला भेजा जा सके. मौके पर मौजूद बीसीएम राजेश कुमार प्रमाणिक ने बताया कि बैठक में आशा कार्यकर्ताओं को सर्व ड्यू लिस्ट अपडेट करने, रूटिंग रिटर्निंग एक्टिविटी के तहत उपलब्ध छह रजिस्टरों का अद्यतन करने आदि को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया. मौके पर यूनिसेफ के बयान सीधे सौरभ सुमन, एमएनई विकास कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां लखीसराय न्यूज़ (Lakhisarai News) , लखीसराय हिंदी समाचार (Lakhisarai News in Hindi), ताज़ा लखीसराय समाचार (Latest Lakhisarai Samachar), लखीसराय पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lakhisarai Politics News), लखीसराय एजुकेशन न्यूज़ (Lakhisarai Education News), लखीसराय मौसम न्यूज़ (Lakhisarai Weather News) और लखीसराय क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .